कुंडी कस्बे में गंगा व गंडक का पानी जमा हो गया है. मंगलवार को मुहल्ले का प्रभु कुमार नहाने गया. इस दौरान पैर िफसल जाने के कारण वह डूब गया. देर शाम तक उसकी खोज जारी थी.
Advertisement
युवक डूबा, खोज जारी दुखद. कुंडी कस्बे की घटना, गया था नहाने
कुंडी कस्बे में गंगा व गंडक का पानी जमा हो गया है. मंगलवार को मुहल्ले का प्रभु कुमार नहाने गया. इस दौरान पैर िफसल जाने के कारण वह डूब गया. देर शाम तक उसकी खोज जारी थी. गोगरी : मंगलवार को कुंडी कस्बे में गंगा व गंडक की बाढ़ में नहाने के दौरान 15 वर्षीय […]
गोगरी : मंगलवार को कुंडी कस्बे में गंगा व गंडक की बाढ़ में नहाने के दौरान 15 वर्षीय युवक गहरे पानी में डूब गया. परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. देर शाम तक पुलिस व परिजन युवक की खोजबीन में लगे हुए थे. जानकारी के अनुसार गोगरी कुंडी के घर के पास में गंगा नदी का पानी पहुंचने से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया है. मुहल्ले के प्रभु कुमार नहाने गया था. गहरे पानी में जाने की वजह से वह डूब गया.
हादसे के बारे में परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसआइ सिंटू झा,सीओ चन्दन कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर लापता युवक की खोजबीन में लग गये. देर शाम तक डूबे युवक का कोई सुराग नहीं मिला था. एसडीओ संतोष कुमार ने कस्बा पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लापता युवक को खोजने में गोताखोर बुलाकर उनकी मदद लेने के निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement