15 कांवरिये घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुई दुर्घटना
दरभंगा के बहेरी थाना क्षेत्र से बैद्यनाथ धाम जा रहे थे कांवरिये
पसराहा: थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पश्चिमी पैट्रोल पंप के पास कांवरियों से भरी बस पलट गयी, जिसमें बस पर सवार दो कांवरियों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि बस पर सवार अन्य 15 कांवरिया बुरी तरह से घायल हो गये.
सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना में दरभंगा की कुसूम देवी व गनी मंडल की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि कांवरिये दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र के आस-पास के गांव के रहने वाले हैं. ये सभी लोग बस से बैद्यनाथ धाम के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे. घना कोहरा होने के कारण पसराहा पश्चिमी पेट्रोल पंप के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया जिससे बस पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. गड्ढा में पानी रहने के कारण गाड़ी के पीछे वाले सीट पर बैठे गनी मंडल व कुसुम देवी उसी पानी में दब गये जिससे इन दोनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा थाना के एसआई छत्रधारी यादव मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के रेफरल अस्पताल गोगरी भेजा. जहां से सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं मृतकों के परिजन को दूरभाष पर मौत की सूचना दे दी गयी है. एसआई श्री यादव ने बताया कि मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.