Advertisement
रेलवे लाइन के नीचे से बह रहा पानी
खगड़िया : नदी के जलस्तर में वृद्धि होते ही बुधवार को खगड़िया-साहेबपुर कमाल रेलखंड के बीच कोठिया गांव के समीप रेलवे लाइन के नीचे से पानी बहने लगा. हालांकि ग्रामीणों द्वारा पानी के बहाव को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी की रफ्तार और तीव्र हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीडब्लुआइ ने […]
खगड़िया : नदी के जलस्तर में वृद्धि होते ही बुधवार को खगड़िया-साहेबपुर कमाल रेलखंड के बीच कोठिया गांव के समीप रेलवे लाइन के नीचे से पानी बहने लगा. हालांकि ग्रामीणों द्वारा पानी के बहाव को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी की रफ्तार और तीव्र हो गयी.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पीडब्लुआइ ने मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया. पीडब्लुआइ केडी प्रसाद ने बताया कि बरौनी-कटिहार रेलखंड के बीच कोठिया के पास 127/20 किलोमीटर पर पानी बह रहा है. जहां मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. मालूम हो कि रेलवे के दक्षिणी भाग में बुढी गंडक बह रही है.
रेलवे लाइन के एक भाग में पानी सटा हुआ है. पानी के कारण रेलवे लाइन के नीचे से सुरंग बन गया है. हालांकि ट्रेन के परिचालन पर अब तक कोई असर नहीं हुआ है. एसएस प्रवीण कुमार ने बताया कि मरम्मत का कार्य चल रहा है. ट्रेन का परिचालन निर्वाध गति से जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement