13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को खदेड़ा आठ घंटे किया जाम

40 फीट गड्ढे में गिरा ट्रक, खलासी की मौत से आक्रोशित हुए लोग बेलदौर : थाना क्षेत्र के बेलदौर सकरोहर आरइओ पथ के तिलाठी पुलिया के पास पानी भरे कुड़िया धार में गिट्टी लदा ट्रक के पलटने से उस पर सवार खलासी की मौत हो गयी. जबकि चालक समेत एक अन्य सवार बाल बाल बच […]

40 फीट गड्ढे में गिरा ट्रक, खलासी की मौत से आक्रोशित हुए लोग
बेलदौर : थाना क्षेत्र के बेलदौर सकरोहर आरइओ पथ के तिलाठी पुलिया के पास पानी भरे कुड़िया धार में गिट्टी लदा ट्रक के पलटने से उस पर सवार खलासी की मौत हो गयी. जबकि चालक समेत एक अन्य सवार बाल बाल बच गया. घटना गुरुवार देर रात की है. मृतक की पहचान भागलपुर के कजरैली गांव निवासी 25 वर्षीय शंभु चौधरी के रूप में हुई है. जबकि घायल चालक बमबम चौधरी व एक अन्य पिंटू यादव भी उसी गांव के बताये जाते हैं.
सूचना पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में चालक व एक अन्य व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला. लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी जब दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के खलासी का कोई सुराग नहीं मिला तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को खदेड़ते हुए जमकर हंगामा किया. घटना के विरोध में लोगों ने लगभग आठ घंटे तक शव के साथ सड़क जाम किया. शुक्रवार को मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजे जाने पर राजी हुए.
वाहन चेकिंग के दौरान हुआ हादसा : गुरुवार की रात 10 बजे के करीब भागलपुर से गिट्टी लेकर ट्रक चालक स्थानीय बाजार के डिपो मालिक के यहां आ रहा था.
इसी दौरान बेलदौर सकरोहर आरइओ सडक के तिलाठी कुरिया के पास बने पुल के पास वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियो ने ट्रक रुकवा कर जांच पड़ताल कर बगल से निकल जाने को कहा.
ट्रक चालक जब बगल से गाड़ी निकालने लगा तो इसी दौरान ट्रक का अगला चक्का सड़क किनारे बारिश में बने रेनकट में फंस कर असंतुलित होकर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 40 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा. घटना के विरोध में देर रात से ही लोगों का गुस्सा पुलिसकर्मियो के विरोध में फूट पड़ा. मामले को शांत कराने पहुंचे एएसपी अभियान विमलेश चन्द्र झा, एसडीओ गोगरी संतोष कुमार एवं डीएसपी गोगरी राजन सिन्हा ने घटनास्थल के हालात का जायजा लिया. लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें