खगड़िया : गौछारी नरायणपुर के बीच डाउन रेल ट्रेक पर रविवार से मालगाड़ी का परिचालन किया गया. स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि डाउन ट्रेक पर गुड्स गाड़ी चलाकर ट्रायल किया गया है. यह प्रक्रिया बुधवार तक चलेगी. उन्होने बताया कि चार दिन के बाद उक्त डाउन ट्रेक पर नियमित ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा.
मालुम हो कि वर्ष 2009 में डाउन ट्रेक अमृतसर कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी. उसी समय से अप रेलवे ट्रेक पर गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. अप एंड डाउन ट्रेक पर ट्रेन के परिचालन शुरू होते ही गाड़ी के विलंब होने की संभावना समाप्त हो जायेगी.