तीन वर्ष बीत गये आधा काम भी पूरा नहीं
Advertisement
भू- कंप्यूटराइजेशन की स्थिति अच्छी नहीं
तीन वर्ष बीत गये आधा काम भी पूरा नहीं खगड़िया : ले में हो रहे भू कंप्यूटराइजेशन कार्य की स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन सबसे खराब प्रगति सदर अंचल की रही है. विभागीय जानकारी के मुताबिक काफी पहले इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन स्थिति यह है कि इस जिले […]
खगड़िया : ले में हो रहे भू कंप्यूटराइजेशन कार्य की स्थिति अच्छी नहीं है, लेकिन सबसे खराब प्रगति सदर अंचल की रही है. विभागीय जानकारी के मुताबिक काफी पहले इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन स्थिति यह है कि इस जिले की उपलब्धि आधे से भी कम है. सबसे कम प्रगति सदर अंचल की रही है यहां के 51 राजस्व ग्रामों में मात्र 34 प्रतिशत खेसरा को ही कंप्यूटर पर अपलोड किया जा सका है. चौथम अंचल को छोड़ बाकी सभी अंचलों की स्थिती भी लगभग यही है. तीन वर्ष से अधिक समय से सभी अंचलों में 50 प्रतिशत से भी कम कार्य हुए है,
जबकि इतने समय मे इस कार्यक्रम को ही समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया था. जानकारी के मुताबिक चौथम प्रखंड में सर्वाधिक काम हुए हैं. यहां के 27 राजस्व ग्रामों में 72. 64 प्रतिशत जमीन के खेसरा का कंप्यूटराइजेशन हुआ है. वही मानसी अंचल के 14 राजस्व ग्रामों में उपल्बधि लगभग 52 प्रतिशत ,परबत्ता अंचल के 69 राजस्व ग्रामों में उपलब्धि 45प्रतिशत रही है. इस तरह अलौली व गोगरी अंचल के राजस्व ग्राम क्रमश: 44 एवं 71 में उपलब्धि 47 व 41 फीसद रही है. जिले में राजस्व ग्रामों की संख्या 305, कुल जमाबंदी रैयतों की संख्या चार लाख 63 हजार 62 है. जिसके विरुद्व मात्र एक लाख 47 हजार 425 खेसरा को ही कंप्यूटर पर अपलोड किया जा सका है.
महत्वपूर्ण काम है कंप्यूटराइजेशन
जानकार बताते हैं भू-कंप्यूटराइजेशन कार्य किसानों के लिए उपयोगी है. सारे भू रेकार्ड कंप्यूटर पर अपलोड होने से यह सुरक्षित रहेगा. इसमें छेड़छाड़ नहीं कर पायेगा. किसानों को राजस्व कर्मचारी तथा अंचल कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वे बैठे बैठे ही कंप्यूटर पर आसानी से काम कर सकेंगे.
सभी सीओ को सख्त निर्देश
भू कंप्यूटराइजेशन कार्य की खराब स्थिति पर वरीय अधिकारी के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी है. साथ ही सभी सीओ को सख्त निर्देश भी दिये गये है. डीएम ने सभी सीओ को योजना बनाकर इस महत्वपूर्ण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया है. प्रगति नहीं लाने बाले सीओ के विरुद्ध कार्रवाई होने के आसार बढ़ गये हैं. सूत्र के मुताबिक राज्य स्तर से भी इस कार्य में लापरवाही बरतने बाले सीओ के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा करने का निर्देश अपर समाहर्ता को दिया गया है. डीएम ने दोनों अनुमंडल के डीसीएलआर को भी काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement