खगड़िया : बुधवार को जिला सांख्यिकी कार्यालय में सांख्यिकी विद् प्रसिद्ध वैज्ञानिक महालनोविस दूरी का 123 वां जन्म दिवस मनाया गया. मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विजय शंकर सिंह ने उपस्थित अधिकारी एंव कर्मचारी को प्रसिद्ध वैज्ञानिक महालनोविस दूरी के द्वारा जनहित में किये गये महान कार्यों का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि महालनोबिस दूरी ने 17 दिसंबर 1931 को भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की और 28 अप्रैल 1932 को औपचारिक तैार पर पंजीकरण करा दिया. उन्होंने 1933 में संस्थान के जर्नल संख्या की स्थापना की.
1938 में संस्थान का प्रशिक्षण प्रभाग स्थापित कर 1959 में भारतीय सांख्यिकी संस्थान को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित किया गया और इसे डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त कराया. इस संस्थान का 10 शाखा दिल्ली, बेंगलोर, हैदराबाद, कोयंवटूर, चेन्नयै, गिरीडिह सहित भारत में खोले गये. उन्होंने कहा कि 1931 से लेकर अबतक भारत के सभी जिलों में कार्यालय संचालित किया जा रहा है. सांख्यिकी विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग के नाम से जाना जाता है. इस समारोह में डीएओ विष्णुदेव रंजन, श्याम सुन्दर गुप्ता, संतोष कुमार, आशुतोष कुमार, रामसेवक महतो, बब्लू कुमार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.