13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड में गड्ढा बना जी का जंजाल

पीसीसी ढलाई को ले सड़क पर डेढ़ फीट खोद दिया गया है गड्ढा खगड़िया : बीते दो माह से स्टेशन रोड वन वे हो गया है. जिसके कारण स्थानीय दुकानदार के व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. वन वे के कारण व्यवसायियों का हाल बेहाल है. बीते डेढ़ माह पूर्व नगर परिषद द्वारा पीसीसी […]

पीसीसी ढलाई को ले सड़क पर डेढ़ फीट खोद दिया गया है गड्ढा
खगड़िया : बीते दो माह से स्टेशन रोड वन वे हो गया है. जिसके कारण स्थानीय दुकानदार के व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. वन वे के कारण व्यवसायियों का हाल बेहाल है. बीते डेढ़ माह पूर्व नगर परिषद द्वारा पीसीसी ढलाई करने को लेकर उक्त सड़क में लगभग डेढ़ फीट गड्ढा खोद दिया गया.
लेकिन काम अब तक अटका पड़ा है. नतीजतन, लोगों को सड़क पर खरीददारी करने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर परिषद के अधिकारी कुम्भकरणी नींद में हैं. व्यवसायी यशपाल सिंह, मिथलेश कुमार, राजन कुमार, उपेन्द्र राम जसप्रीत कुमार, राजा एवं उत्तम पासवान आदि ने बताया कि जब से यह सड़क को खोदा गया है तब से लेकर अब तक छोटे बड़े व्यवसायिक आर्थिक रूप से प्रभावित हो गया है. उन्होंने कहा कि पता नहीं यह सड़क का निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा. स्थिति यह है बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है. एक सप्ताह के अंदर सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ तो व्यवसायी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
खगड़िया : जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव का काउट-डाउन शुरू हो चुका है. 22 जून को होने वाले चुनाव को देखते हुए अध्यक्ष पद के दावेदारी खुल कर सामने आने लगी है. रिकार्ड मत से जीतने वाली प्रियदर्शना सिंह के समर्थन में आठ जिला परिषद सदस्यों ने एकजुटता का प्रदर्शन कर इनकी दावेदारी मजबूत कर दी है. कहा जाता है कि चार और जिला परिषद सदस्य परदे के पीछे से समर्थन का आश्वासन दे चुके हैं.
खगड़िया : आठ जिला परिषद सदस्यों ने प्रियदर्शना सिंह के समर्थन में एकजुटता का प्रदर्शन कर जिला परिषद अध्यक्ष के लिये होने वाले मुकाबले को रोचक बना दिया है. रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जिला परिषद सदस्य मीरा देवी, प्रियदर्शना सिंह, मिथिलेश यादव, गिरीश कुमार उर्फ फुलो यादव, आबिदा बेगम, रूबी देवी, योगेन्द्र सिंह, चंदन कुमार, मुहआ सिंह ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमलोग बहुमत में हैं. जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह ने बताया कि हमारी संख्या दहाई अंक को पार कर गयी है.
चार और जिला परिषद सदस्य समर्थन के लिये सहमति जता चुके हैं. इधर श्वेता भारती ने भी दावा किया है कि 13 जिला परिषद सदस्य उनके साथ हैं . आगामी 22 तारीख को ही चुनाव के दौरान स्पष्ट हो जाएगा कि जिला परिषद सदस्य किसके साथ हैं. मालूम हो कि जिले में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख दावेदार हैं. 22 जून को होने वाले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव में जीत के लिये जरूरी संख्या हमलोगों के साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें