परबत्ता : प्रखंड के 73 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है. विभाग के मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के निरीक्षण के आलोक में दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर यह स्पष्टीकरण मांगा गया है.
इसमें मध्याह्न भोजन योजना में पायी गयी अनियमितता, सर्व शिक्षा अभियान में पायी गयी अनियमितता, पोशाक एवं छात्रवृत्ति वितरण तथा प्रतिनियुक्त शिक्षक के मामले में जवाब मांगा गया है.