खगड़िया : गांव स्तरीय आशा को अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामाजिक व व्यवहार परिवर्तन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड के 40 आशाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षक सह पीएचसी प्रभारी डॉ विनय कुमार शर्मा ने उपस्थित आशा को कहानी के माध्यम से बच्चों के टीकाकरण के लाभ टीकाकरण की जानकारी दी. वहीं डीसीएम सुब्रतो, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नीतेश अभिजीत, यूनिसेफ के व्यासमुनि यादव व स्वस्थ्य प्रशिक्षक गौतम कुमार आदि ने आशा को टीकाकरण के बाद होने वाली कठिनाई तथा गांव में जनप्रतिनिधि के साथ संवाद की जानकारी दी गयी.
प्रशिक्षकों ने व्यवहार परिवर्तन के सात चरणों से संबंधित चार्ट भरने के तौर तरीके की जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान ड्राप आउट बच्चे को टीकाकरण करने की जानकारी दी गयी. सामाजिक व व्यवहार परिवर्तन संचार विषय को लेकर आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में डीसीएम ने कई बिंदुओं पर विचार व्यक्त किये. उन्होंने आशा को एक फैसिलिट्रेटर के रूप ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ किये जाने वाले बातचीत के विभिन्न तरीकों पर प्रकाश डाला.
इधर, प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित स्वास्थ्य प्रशिक्षक गौतम कुमार ने बेहतर संवाद को लेकर मुस्कुराहट एवं गैदर नामक दो फार्मुला से अवगत कराया. वहीं, संचार को प्रभावी बनाने को लेकर संबंध कायम करने के महत्व पर जोर दिया गया. जबकि प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व्यासमुनि यादव ने एक अच्छे संप्रेषक के गुण के बारे में बताया.