19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनदेखी कर हुआ स्थानांतरण

कार्यपालक सहायकों ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार करीब दो दर्जन से अधिक कार्यपालक सहायक एवं आइटी सहायक के स्थानांतरण पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. कई कार्यपालक सहायकों ने डीएम का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. खगड़िया : आरटीपीएस में नियोजित करीब दो दर्जन से अधिक कार्यपालक सहायक एवं आइटी सहायक […]

कार्यपालक सहायकों ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार

करीब दो दर्जन से अधिक कार्यपालक सहायक एवं आइटी सहायक के स्थानांतरण पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. कई कार्यपालक सहायकों ने डीएम का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है.
खगड़िया : आरटीपीएस में नियोजित करीब दो दर्जन से अधिक कार्यपालक सहायक एवं आइटी सहायक के स्थानांतरण पर एक बार फिर सवाल उठे हैं. कई कार्यपालक सहायकों ने डीएम का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है. सेवा शर्त (एकरारनामा) के विपरीत स्थानांतरण किये जाने से ऐसे कर्मियों में असंतोष व्याप्त है. ऐसे कर्मियों को पूरी उम्मीद है कि जिले के कर्मठ एवं ईमानदार जिला पदाधिकारी जय सिंह स्थानांतरित कर्मियों को न्याय प्रदान करेंगे.
क्या है मामला : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के पत्रांक 1010 दिनांक 30.10.12 के आलोक में उक्त कर्मियों का स्थानांतरण किया गया. जबकि सेवा शर्त में कहा गया है कि नियोजित व्यक्ति की सेवा स्थानांतरित नहीं की जायेगी. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन पटना के पत्रांक 141/डीएससी दिनांक 31.7.15 के आलोक में स्थापना उप समाहर्ता, खगड़िया ने दिनांक 4.9.15 को प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों समेत कई अधिकारियों को एक विभागीय पत्र प्रेषित कर नियोजित कार्यपालक सहायकों व आइटी सहायकों से एकरारनामा कराने को कहा है. जिसमें यह भी कहा गया है कि नियोजित व्यक्ति की सेवा सामान्तया स्थानांतरित नहीं होगी.
दूसरे जिलों में नहीं हुआ तबादला : सेवा शर्त के मद्देनजर आज तक पटना समेत दूसरे जिलों में नियोजित कार्यपालक सहायक, आइटी सहायक एवं आइटी मैनेजर का स्थानांतरण नहीं हुआ है. यह भी बात सामने आयी है कि जिले की खराब रैकिंग एवं गृह प्रखंड को आधार बनाकर उक्त कर्मियों का स्थानांतरण किया गया. जबकि इसके आधार पर स्थानांतरण का कोई आदेश है ही नहीं. दूसरी ओर दर्जनों कार्यपालक सहायक ऐसे हैं, जिनका गृह प्रखंड खगड़िया है और नियोजन की तिथि से आज तक उनका स्थानांतरण नहीं किया गया. जो जांच का विषय है.
विभागीय आदेश है कि नियोजित व्यक्ति की सेवा सामान्तया स्थानांतरित नहीं होगी फिर भी हुआ स्थानांतरण
अन्य जिलों में आज तक नहीं हुआ तबादला
कहते हैं डीएम
डीएम जय सिंह ने बताया कि वे मामले की जानकारी लेंगे किस परिस्थिति में यह निर्णय लिया गया था.
इन कर्मियों का नहीं हुआ तबादला : दर्जनों कार्यपालक सहायक ऐसे हैं, जिनका गृह प्रखंड खगड़िया है और वे खगड़िया प्रखंड अंतर्गत रजिस्ट्री आॅफिस, आरटीपीएस कोषांग, अनुमंडल कार्यालय खगड़िया, वरीय उप समाहर्ता समेत कई कार्यालय में कई वर्षों से जमे हुए हैं. सिर्फ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में नियोजित कार्यपालक सहायक एवं आइटी सहायक का स्थानांतरण किया गया.
स्थानांतरित कर्मियों की मांग :
कई स्थानांतरित कर्मियों ने डीएम जय सिंह से मांग की है कि पटना समेत अन्य जिलों में कार्यपालक सहायकों एवं आइटी सहायकों का स्थानांतरण नहीं हुआ है. कम मानदेय मिलने के कारण अन्य जिलों में कर्मियों का पदस्थापन गृह प्रखंड में किया गया है. सेवा शर्त के अनुसार हमलोगों का स्थानांतरण नहीं होना चाहिए. कई कार्यपालक सहायकों ने डीएम जय सिंह से सभी स्थानांतरित कर्मियों का स्थानांतरण पूर्व में पदस्थापित कार्यालय में करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें