खगड़िया : मतदाता सूची में नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, गलतियों को सुधारने तथा अयोग्य व मृतक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने सहित जिले के सभी मतदान केंद्रों की जांच के लिए जून माह से अभियान चलाया जायेगा. अभियान का नाम राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम 2016 रखा गया है,
जो 25 जून से अक्तूबर माह के तीसरे सप्ताह तक चलेगा. इन चार माह में मतदाता सूची के साथ साथ सभी मतदान केंद्रों से संबंधित कार्य किये जायेंगे. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी िवपिन कुमार ने बताया कि अगले विधानसभा व लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने के लिए इनसे आवेदन लिये जायेंगे. सूची में अगर त्रुटियां है तो इस अवधी के दौरान सुधार किया जायेगा तथा अगर किसी मृतक अथवा एक से अधिक जगह मतदाता का नाम सूची में दर्ज है तो उसे हटाया जायेगा. इसके अलावा जिले के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. मतदान केंद्र के सीमांकन की भी जांच होगी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक भी आयोजित की जायेगी. आयोग के द्वारा लिये जा रहे निर्णय तथा उसे पूरे अभियान की जानकारी राजनीतिक दलों के नेताओं को दी जायेगी.