11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद प्रभु नारायण पार्क में लगा किसानों का जमावड़ा

खगड़िया : सदर प्रखंड के शहीद प्रभु नारायण पार्क माड़र में किसानों का जमावड़ा रविवार को लगा. मक्का का समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्र जोशी व संचालन विजय सिंह ने किया. मौके पर इंजीनीयर धर्मेंद्र, लखन शर्मा, मोहम्मद मकसूम, चन्द्र शेखरम, विपलव […]

खगड़िया : सदर प्रखंड के शहीद प्रभु नारायण पार्क माड़र में किसानों का जमावड़ा रविवार को लगा. मक्का का समर्थन मूल्य नहीं मिलने पर आक्रोशित किसानों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष चंद्र जोशी व संचालन विजय सिंह ने किया. मौके पर इंजीनीयर धर्मेंद्र, लखन शर्मा, मोहम्मद मकसूम, चन्द्र शेखरम, विपलव रंधीर, रामदेव ठाकुर, पुलकेशर वर्मा, नागों सिंह, नंद कुमार पासवान, राहुल सिंह, ज्ञान प्रकाश, नरसिंह मंडल, सुनील चौरसिया आदि ने सभा को संबोधित किया.

लोगों ने कहा कि मक्का उत्पादक किसान को कम से कम 1700 रुपये समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल मिलना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि मक्का उत्पादक किसानों के हितों को राज्य सरकार नजर अंदाज कर रही है. जिसके मक्का किसान की भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस वर्ष 40 प्रतिशत किसानों ने मक्का के सही नहीं मिलने के वजह से मक्का की खेती छोड़ दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें