Advertisement
1525 रुपये की दर से होगी गेहूं की खरीदारी
राज्य स्तर से जारी आदेश के आलोक में डीएम जय सिंह ने जिले के सभी पैक्सों तथा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को किसानों से गेहूं खरीदारी करने का निर्देश जारी किया है. वित्तीय वर्ष 16-17 में इस जिले से 16 हजार 8 सौ एमटी गेहूं की खरीदारी किसानों से करने का लक्ष्य रखा गया […]
राज्य स्तर से जारी आदेश के आलोक में डीएम जय सिंह ने जिले के सभी पैक्सों तथा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को किसानों से गेहूं खरीदारी करने का निर्देश जारी किया है. वित्तीय वर्ष 16-17 में इस जिले से 16 हजार 8 सौ एमटी गेहूं की खरीदारी किसानों से करने का लक्ष्य रखा गया है
खगड़िया : विलंब से ही सही आखिरकार जिला स्तर से किसानों से गेहूं खरीदारी करने का आदेश जारी किया गया है. राज्य स्तर से जारी आदेश के आलोक में डीएम जय सिंह ने जिले के सभी पैक्सों तथा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल को किसानों से गेहूं खरीदारी करने का निर्देश जारी किया है.
वित्तीय वर्ष 16-17 में इस जिले से 16 हजार 8 सौ एमटी गेहूं की खरीदारी किसानों से करने का लक्ष्य रखा गया है. 15 सौ 25 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं खरीदे जायेंगे. विभागीय जानकारी के मुताबिक पैक्स के द्वारा बनाए गए क्रय केंद्र पर 31 जुलाई तक किसानों से गेहूं खरीदे जायेंगे. एक किसान से अधिकतम सौ क्विंटल ही गेहूं खरीदे जायेंगे, ताकि सराकर द्वारा निर्धारित गेहूं के समर्थन मूल्य का लाभ लघु व सीमांत किसानों को भी मिल सके.
व्यवस्था के साथ क्रय
पूरी व्यवस्था के साथ सभी पैक्सों को गेहूं की खरीदारी करने का आदेश दिया गया है. डीएम ने क्रय केंद्र तथा पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर क्रय से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं बैनर एवं दीवार लेखन के जरिये लोगों को देने का निर्देश दिया है. प्रत्येक क्रय केंद्र पर माप तौल यंत्र, नमी मापने वाली यंत्र की व्यवस्था करने, पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था करने सहित क्रय पंजी, भुगतान पंजी, स्टॉक पंजी एवं गेहूं अस्वीकृति करण पंजी का संधारण करने को कहा गया है.
क्रय केंद्र पर होगी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था
क्रय केंद्र पर पर्याप्त रोशनी, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने को कहा गया है. उक्त सभी तैयारी जिला सहकारिता पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया है. गेहूं की खरीदारी पूरी पारदर्शिता के साथ हो इसके लिए भी कई निर्देश दिये गये है. किसानों को गेहूं के मूल्य का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा. क्रय केंद्र पर गेहूं देने वाले किसानों को अपना पहचान पत्र तथा अंचल पदाधिकारी के जरिये निर्गत एलपीसी अथवा मालगुजारी रशीद या फिर केसीसी कार्ड की छाया प्रति जमा करनी होगी.
नियमित होगी निगरानी
गेहूं खरीदारी तथा किसानों की राशि भुगतान में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए भी डीएम ने पक्की व्यवस्था की है. एडीएम को गेहूं अधिप्राप्ति कार्य का वरीय प्रभारी बनाते हुए डीएम ने उन्हें नियमित रूप से इस कार्य की निगरानी करने तथा पर्यवेक्षण करने को कहा है. इसके अलावे प्रखंडो के वरीय प्रभारी को अपने अपने प्रखंडों में नियमित रूप से भ्रमण कर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने को कहा है.
दोनों एसडीओ को भी प्रतिदिन क्रय केंद्र का निरीक्षण कर वहां स्वच्छ एवं पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश डीएम ने दिया है. गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. डीएसओ को नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभारी बनाया गया है. दानों एसडीओ को भी अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाकर इसकी सूचना जिला स्तर पर भेजने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement