खगड़िया : सदर प्रखंड के रांको डीह में स्टूडेंट जोन के सौजन्य से जूनियर कबड्डी मैच का आयोजन किया गया़ कबड्डी मैच में महिला व पुरुष टीम ने भाग लिया़ मैच में जूनियर पुरुष वर्ग टीम में सेवन टाइगर्स रांको डीह बनाम यूथ क्लब सन्हौली के बीच मैच खेला गया़. जिसमें यूथ क्लब सन्हौली ने रांकोडीह को 50-23 से पराजित कर दिया़ पुरुष टीम में राम बालक कुमार, राजीव कुमार, विकास, अंकित,वसंत, प्रियांशु, मुकेश, कर्ण, राहुल, गुलशन, रोशन आदि खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया़ जबकि महिला जूनियर कबड्डी मैच यूथ क्लब सन्हौली बनाम खगड़िया के बीच खेला गया़
इस रोमांचक मुकाबले में यूथ क्लब खगड़िया ने सन्हौली की टीम को धूल चटाया. महिला जूनियर टीम में मधु, उपासना, कविता, रीया, स्नेहा,नेहा आदि ने भाग लिया. कबड्डी मैच में रेफरी की भूमिका प्रकाश कुमार, ब्रजेश कुमार, विक्की ने निभाया़ गांव में पहली बार इस तरह के खेल को देखने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्सुकता थी़ स्टूडेंट जोन के सौजन्य से मैच का आयोजन कराया गया़ जो ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को नि: शुल्क शिक्षा देने का काम करती है़ संस्थान के संचालक जगन्नाथ कुमार ने बताया कि गरीब बच्चे जो ट्यूशन फी देने में सक्षम नहीं है़ उन्हें वे नि: शुल्क शिक्षा देने का काम करते हैं.