पदभार संभालने के बाद सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
Advertisement
जिले में दुरुस्त होगी स्वास्थ्य सेवाएं : डीएम
पदभार संभालने के बाद सदर अस्पताल का किया निरीक्षण खगड़िया : डीएम जय सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में बेड पर से गायब चादर तथा सफाई में कमी देख साथ में चल रहे सिविल सर्जन डाॅ रासबिहारी सिंह को सुधार के निर्देश दिये. डीएम ने प्रसव वार्ड, आपातकालीन […]
खगड़िया : डीएम जय सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में बेड पर से गायब चादर तथा सफाई में कमी देख साथ में चल रहे सिविल सर्जन डाॅ रासबिहारी सिंह को सुधार के निर्देश दिये. डीएम ने प्रसव वार्ड, आपातकालीन वार्ड, नशा मुक्ति केंद्र आदि वार्डों का मुआयना कर स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए कई कदम उठाने के संकेत दिये हैं. जिला पदाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को आधुनिक बनाने के लिए हर संभव कदम उठाये जायेंगे. डॉक्टर की कमी को देखते हुए इसके लिये सरकार को पत्र लिखा जायेगा
नशा मुक्ति केंद्र सहित वार्डों की व्यवस्था को संतोषजनक बताते हुए डीएम ने सुधार पर बल दिया. साथ ही सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्ति केंद्र संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. जिलापदाधिकारी ने कहा कि इसमें कोई भी कोताही बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
अस्पताल में लगेंगे छायादार पौधे : निरीक्षण के दौरान डीएम ने सदर अस्पताल परिसर में बेतरतीब ढंग से वाहन लगाये देख सीएस को पार्किंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही खाली जगहों पर पौधे लगाने को कहा गया. ताकि आने वाले मरीजों के परिजनों को राहत मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement