पैंट उतारनेवाले पुलिस अधिकारी सस्पेंड
खगड़िया : मैट्रिक परीक्षार्थी का पैंट खुलवा कर जांच करनेवाले पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. गोगरी एसडीओ व एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद एसपी अनिल कुमार सिंह ने मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित एएसआइ भगवान सिंह को निलंबित कर दिया है. गोरतलब है कि गोगरी अनमुंडल के महेशखूंट के शारदा गिरधारी कॉलेज परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात पुलिस अधिकारी भगवान सिंह ने परीक्षार्थी की पैंट खुलवा कर जांच करने के बाद काफी हंगामा हुआ था.
सांसद पप्पू यादव ने छात्रों के इस मामले को संसद में उठाया था और जांच की मांग की है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मानव संसाधन मंत्री को पत्र भेज कर परीक्षार्थी के साथ हो रहे दुव्यर्वहार प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसे बिहार सरकार व पुलिस प्रशासन की विफलता करार दिया है. इधर, एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महेशखूंट के एक काॅलेज में जांच में शालीनता नहीं बरतने के आरोप में अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है.