30 अप्रैल तक खुले में शौच मुक्त होगा मानसी
Advertisement
बोले डीएम. मानसी भी िबहार का पहला प्रखंड होगा
30 अप्रैल तक खुले में शौच मुक्त होगा मानसी 30 अप्रैल तक मानसी प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. इस तिथि को समारोह पूर्वक विधिवत घोषणा की जायेगी. खुले में शौच मुक्त रामपुर पंचायत बिहार का पहला पंचायत था और उसी तरह मानसी का भी नाम इस सूची में जुड़ जाएगा. खगड़िया : […]
30 अप्रैल तक मानसी प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. इस तिथि को समारोह पूर्वक विधिवत घोषणा की जायेगी. खुले में शौच मुक्त रामपुर पंचायत बिहार का पहला पंचायत था और उसी तरह मानसी का भी नाम इस सूची में जुड़ जाएगा.
खगड़िया : 30 अप्रैल तक मानसी प्रखंड खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा.
इस तिथि को समारोह पूर्वक विधिवत घोषणा की जायेगी. इसके तहत सभी आवश्यक तैयारियां 30 अप्रैल के पूर्व पूरी कर ली जायेगी. उक्त निर्णय जिला स्तरीय स्वच्छता गोष्ठी में लिया गया. जिसका आयोजन जिला जल स्वच्छता समिति के तत्वाधान में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुआ.
मौके पर उपस्थित जिला पदाधिकारी साकेत कुमार ने कहा कि आपसी तालमेल एवं समन्वय के साथ कार्य करते हुए उक्त लक्ष्य को प्राप्त करना ही एक मात्र लक्ष्य हो. उन्होंने कहा कि रामपुर पंचायत बिहार का पहला पंचायत था और उसी तरह मानसी प्रखंड बिहार का प्रथम प्रखंड होगा. जो खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. बताया गया कि 16 से 22 मार्च तक जिले में ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता निश्चय दिवस का आयोजन होगा. इसके तहत गांव गांव में स्वच्छ पेय जल एवं स्वच्छता को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने की योजना है.
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने उपस्थित जीविका कर्मी एवं स्वच्छता कार्यकत्र्ताओं को उनके उत्तरदायित्वों से रूबरू करवाते हुए परस्पर समन्वय के साथ इस मिशन को प्राप्त करने का संकल्प दिलाया. बैठक में कार्यपालक अभियंता रमाकांत सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला समन्वयक विश्वनाथ झा, यूनिसेफ प्रतिनिधि मनीष कुमार, जीविका डीपीएम अवधेश कुमार, महिला सामख्या के डीपीएम मंजू सिन्हा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement