10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेशखूंट में तीन फर्जी परीक्षार्थी धराये

कदाचार के आरोप में 14 परीक्षार्थी निष्कासित महेशखूंट : थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की सख्ती जा रही. लिहाजा कदाचार करने वाले परीक्षार्थी व अभिभावकों की मंशा पर पानी फिर गया. वहीं शारदा गिरधारी केशरी महाविद्यालय महेशखूंट में उच्च विद्यालय सकरपुरा के तीन फर्जी परीक्षार्थी फर्जी पकड़े गये. केंद्राधीक्षक चंद्रदेव प्रसाद ने […]

कदाचार के आरोप में 14 परीक्षार्थी निष्कासित

महेशखूंट : थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर पुलिस प्रशासन की सख्ती जा रही. लिहाजा कदाचार करने वाले परीक्षार्थी व अभिभावकों की मंशा पर पानी फिर गया. वहीं शारदा गिरधारी केशरी महाविद्यालय महेशखूंट में उच्च विद्यालय सकरपुरा के तीन फर्जी परीक्षार्थी फर्जी पकड़े गये.
केंद्राधीक्षक चंद्रदेव प्रसाद ने बताया कि तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि जांच के दौरान एक परीक्षार्थी भाग निकला. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीएम साकेत कुमार व एसपी अनिल कुमार सिंह, एसडीओ संतोष कुमार, एसडीपीओ राजन सिन्हा आदि ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया.
बता दें कि गायत्री ज्ञान मंदिर बन्नी, उत्क्रमित हाइस्कूल महेशखूंट, चंद्रशेखर सिंह बालिका उच्च विद्यालय महेशखूंट परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है. उधर, सीसीटीवी के कारण अभिभावक व परीक्षार्थियों में कदाचार के नाम पर भय बना हुआ है. केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही है. परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आसपास की सभी दुकानें बंद नजर आयीं. शनिवार को कदाचार के आरोप में 14 परीक्षार्थियों को पकड़ने के बाद निष्कासित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें