ढाबा संचालक पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया
Advertisement
ढाबे में शराब पीना पड़ा महंगा
ढाबा संचालक पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया महेशखूंट /गोगरी : गोगरी एसडीओ संतोष कुमार,डीएसपी राजन कुमार सिन्हा और महेशखूंट थानाध्यक्ष और पुलिस ने गुरुवार रात में गुप्त सूचना के आधार पर महेशखूंट के निर्मल ढाबा में अभियान चलाकर 5 लोगों को शराब व बीयर पीते गिरफ्तार किया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को हवालात […]
महेशखूंट /गोगरी : गोगरी एसडीओ संतोष कुमार,डीएसपी राजन कुमार सिन्हा और महेशखूंट थानाध्यक्ष और पुलिस ने गुरुवार रात में गुप्त सूचना के आधार पर महेशखूंट के निर्मल ढाबा में अभियान चलाकर 5 लोगों को शराब व बीयर पीते गिरफ्तार किया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को हवालात में डालने के साथ ही ढाबा संचालकों पर शराब पिलाने के आरोप में ढाबा मालिक पर जुर्माना भी लगाया गया है.
जानकारी के अनुसार महेशखूंट में रात में ढाबा संचालकों की ओर से अवैध रूप से शराब परोसने की शिकायत पर एसडीओ संतोष कुमार,डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने महेशखूंट थानाध्यक्ष मनीष कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया . गुरुवार शाम एसडीओ पुलिस बल के मौजूदगी में ढाबों पर छापेमारी की गई .
इस दौरान निर्मल ढाबों पर पांच लोग शराब पीते मिले, जिस पर पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया. वहीं ढाबा संचालक पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement