गोगरी : विद्युत विभाग की लापरवाही और जर्जर तार से गुरुवार को गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ चौक पर लगे ट्रांसफार्मर में हुई शार्ट-सर्किट से आग लग गयी और इतनी तेज आवाज हुई की आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पास के लोग भागने लगे इसके बाद आवाज शांत हुई तो
ट्रांसफार्मर में आग की जोरदार लपट लगी और आसपास नीचे जमींन पर आग फैलने लगा इसके बाद ट्रांसफार्मर फट गया जिसके बाद तेल की तेज धारा जमींन पर बहने लगा जिसको लेने के लिए लोग बाल्टी,डब्बा आदि लेकर ट्रांसफार्मर के नीचे जमा हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरगढ़ में ओवरलोडिंग के चलते गुरुवार को एक ट्रांसफार्मर में फाल्ट हो गया. जिससे लगी आग में ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल उठा. जिससे पड़ोस में रखा केबल भी जल गया. इससे अफरातफरी का माहौल बना गया .