19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया का प्यार हमेशा रहेगा याद

खगड़िया : जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर का स्थानांतरण पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में हो गया. जिला जज के स्थानांतरण के बाद गुरुवार को जिला विधिक संघ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संघ के सभागार में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद महतो ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन संघ […]

खगड़िया : जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर का स्थानांतरण पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में हो गया. जिला जज के स्थानांतरण के बाद गुरुवार को जिला विधिक संघ द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संघ के सभागार में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद महतो ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव शिवजी महतो द्वारा की गयी. संघ अध्यक्ष द्वारा उनके सफल व कुशल कार्यकाल की प्रशंसा की गयी. मालूम हो कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश खगडि़या के 18 वें जिला जज थे. उन्होंने जनवरी 2016 को खगड़िया में पद भार संभाला. पदभार संभालते ही खगडि़या व्यवहार न्यायालय का स्वरूप ही बदल गया.

बीना दंडात्मक कार्रवाई के कर्मचारी एवं पदाधिकारी अपने नियत समय पर अपना अपना काम शुरू कर दिया. न्यायालय भवन में रंग रोगन के साथ साथ उन्होंने सफाई पर विशेष बल दिया.पौधारोपण के प्रति उनका अलग लगाव था. व्यवहार न्यायालय के पार्क का कायाकल्प किया गया. जिला जज ने अपने अधिकारी, अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के सहयोग से पौधारोपण का कार्य किया. सभी न्यायालय कक्ष की पहचान व सुविधा के लिए सभी कक्ष में क्रमांक अंकित करवा कर पक्षकारों को सुविधा प्रदान की. विदाई समारोह को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि खगडि़या के लोगों को एवं अधिवक्ताओं को जो प्यार उन्हें मिला है वह हमेशा याद रहेगा. मौके पर संघ के द्वारा सॉल बुके भेंट की गयी. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता दुर्गेश प्रसाद सिंह, नागेश्वर प्रसाद सिंह, भोला प्रसाद महतो , विकास कुमार सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह, चंद्र देव प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, ब्रहमदेव प्रसाद, मानवेंद्र कुमार, अजय कुमार सिंह सहित कई अधिवक्ताओं ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को माल्यार्पण से स्वागत एवं विदाई दी. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडल न्यायिक दंडधिकारी, सभी प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी मौजूद थे.
आग लगने से दो घर जले, बकरियां झुलसीं
मानसी : प्रखंड के सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में गुरुवार को अचानक आग लगने से दो घर सहित पांच बकरी जल कर राख हो गयी. अगलगी के कारण लाखो देवी की पांच बकरी व घर में रखा अनाज, कपड़ा, कागज जल कर राख हो गया. वहीं सतली देवी के घर मे रखा कपड़ा, अनाज, वर्तन, रुपए जलकर राख हो गये.
अगलगी की सूचना पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि वरूण कुमार ने लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. सीओ धनंनजय कुमार व राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह ने घटना स्थल पहुंच पर घटना का जायजा लिया. सीओ ने पीडि़त को मुआवजे का आश्वसन दिया. वहीं बकरी जलने की सूचना पशुपालन विभाग को
दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें