खगड़िया: राज्य सरकार आगामी लोकसभा चुनाव अपराधियों के बल पर लड़ना चाहती है. यह बात शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में सूबे के पूर्व पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 16 से 22 दिसंबर तक योजनाबद्ध तरीके से आतंकवाद, उग्रवाद, विरोध सप्ताह मनायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न थाना व पुलिस बलों से 38 राइफल अपराधियों द्वारा लूटी गयी. सात जिलों में नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाया गया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का केंद्र से तालमेल नहीं है. सूबे की वर्तमान सरकार ने सूबे में पुन: जंगल राज कायम कर दिया है. भारत देश के अंदर आतंकवाद का केंद्र बिहार बना हुआ है. राज्य के धर्म स्थली बोधगया में बम ब्लास्ट हुए. उन्होंने कहा कि आतंकी सरगना यासीन भटकल बिहार में ही गिरफ्तार हुआ था, पर यहां की पुलिस उससे पूछताछ तक नहीं कर पायी. उन्होंने कहा कि आइबी द्वारा सरकार को पूर्व में ही सूचना दी थी कि आतंकी हमले हो सकते हैं. लेकिन राज्य सरकार इस ओर ध्यान नहीं दिया. श्री सिंह के राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार कीरैली में जगह -जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जाते हैं. हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाता है. लेकिन नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली की अनदेखी की गयी. उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर 30 जिला उग्रवाद की चपेट में है. जबकि कुछ जिला सेंसिटिव हैं. उन्होंने कहा कि जून के बाद राज्य में चार दर्जन लोगों की हत्याएं हुई हैं. उक्त अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी, जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी, प्रवक्ता प्रशांत खंडेलिया, मीडिया प्रभारी राकेश कुमार अग्रवाल, शत्रुघ्न भगत आदि मौजूद थे.
सूबे में फिर जंगल राज
खगड़िया: राज्य सरकार आगामी लोकसभा चुनाव अपराधियों के बल पर लड़ना चाहती है. यह बात शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में सूबे के पूर्व पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 16 से 22 दिसंबर तक योजनाबद्ध तरीके से आतंकवाद, उग्रवाद, विरोध सप्ताह मनायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement