11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े प्रबंध

आस्था. माघी पूर्णिमा का स्नान आज, एक दिन पहले से ही पहुंचने लगे श्रद्धालु गंगा घाट पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़ गहरायी वाले स्थान के पहले की गयी बैरिकेडिंग तैनात रहेंगे पुलिस बल परबत्ता : प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित उत्तर वाहिनी गंगा नदी पर सोमवार को माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर हजारों […]

आस्था. माघी पूर्णिमा का स्नान आज, एक दिन पहले से ही पहुंचने लगे श्रद्धालु
गंगा घाट पर उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
गहरायी वाले स्थान के पहले की गयी बैरिकेडिंग तैनात रहेंगे पुलिस बल
परबत्ता : प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित उत्तर वाहिनी गंगा नदी पर सोमवार को माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु डुबकी लगायेंगे. यहां प्रति वर्ष माघी पूर्णिमा के अवसर पर जिले के साथ-साथ मधेपुरा, सहरसा, सुपौल समेत कई जिलों के लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगाने अगुवानी घाट पहुंचते हैं. संसारपुर निवासी पंडित अजयकांत ठाकुर ने बताया कि माघी पूर्णिमा में गंगा स्नान को सभी स्नानों में श्रेष्ठ माना गया है. इससे अनुपम फल की प्राप्ति होती है. इस दिन सभी लोगों को गंगा में स्नान के पश्चात दान पुण्य करना शुभ माना जाता है. गंगा स्नान के तत्काल बाद गंगाजल से सूर्य आराधना करने का अलग ही महत्व है. इससे शारीरिक कष्टों का निवारण होता है.
घाट पर सजने लगीं दुकानें
अगुवानी घाट पर प्रतिवर्ष माघी पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय मेला लगता है. अगुवानी बस स्टैंड के दक्षिणी बांध के नीचे अखाड़ा कुश्ती का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा घुड़दौड़ का भी आयोजन होता है. साथ ही घाट पर अखंड रामधुन कीर्तन का आयोजन होता है. विगत वर्ष मेेला आयोजन समिति द्वारा घुड़दौड़ का भी आयोजन किया गया था.
उपधारा में नाव परिचालन पर रोक
माघी पूर्णिमा के अवसर पर अगुवानी घाट पर श्रद्धालुओं की जुटने वाली भीड़ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गंगा की उपधारा में नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.
अवैध वसूली रोकना होगी चुनौती
माघी पूर्णिमा पर प्रति वर्ष अगुवानी घाट जाने के रास्ते में वाहनों से अवैध वसूली का इतिहास रहा है. इसको रोक पाना पुलिस एवं प्रशासन के लिए इस वर्ष भी चुनौती रहेगी. यह वसूली अगुवानी घाट, अगुवानी बस स्टैंड, डुमरिया अस्पताल, परबत्ता बस स्टैंड आदि जगहों पर की जाती है.
श्रद्धालुओं को रहेगी सुविधा और सुरक्षा
इस बार गंगा स्नान करने के लिए अगुवानी घाट आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा होगी. गंगा नदी पर बनने वाले मेगा पुल के निर्माण कार्य की सुविधा के लिए एसपी सिंगला ने गंगा की उपधारा में स्टील ब्रिज बना दिया है. इससे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को नाव पर चढ़ने तथा भीड़ भाड़ से मुक्ति मिलेगी. साथ ही रात में कंपनी द्वारा घाट पर लगाये गये लाइट के कारण पर्याप्त प्रकाश रहेगा.
कहते हैं सीओ
मेला में प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में सीओ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गंगा नदी में मुख्य धारा और उपधारा दोनों घाटों पर जल की गहराई को प्रदर्शित करने के लिए बैरिकेडिंग कर दी गयी है. प्रमुख जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें