10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूलभुलैया बनी रही आकर्षण का केंद्र

गोगरी : छोटी सरस्वती पूजा के पंडालों में आधुनिकता की चकाचौंध पहुंचने लगी है. तभी तो सिर्फ बिजली की सजावट पर ही जोर नहीं है, बल्कि पूजा पंडालों में लेजर और प्रोजेक्टर का भी भरपूर सदुपयोग किया जा रहा है. बासुदेवपुर पंचायत के शिशवा के पैक्स अध्यक्ष गरीब दास यादव ने इस वर्ष पंडाल को […]

गोगरी : छोटी सरस्वती पूजा के पंडालों में आधुनिकता की चकाचौंध पहुंचने लगी है. तभी तो सिर्फ बिजली की सजावट पर ही जोर नहीं है, बल्कि पूजा पंडालों में लेजर और प्रोजेक्टर का भी भरपूर सदुपयोग किया जा रहा है. बासुदेवपुर पंचायत के शिशवा के पैक्स अध्यक्ष गरीब दास यादव ने इस वर्ष पंडाल को गुफा का स्वरूप दिया है. गेट में प्रवेश के बाद गुफा में प्रवेश करके लोग देवी के दर्शन कर रहे हैं. सारनाथ दुगार्पूजा समिति के पूजा पंडाल में बच्चों की सक्रियता विशेष रही.

समिति परिवार की सदस्य अपने लोगों के साथ इस बात पर नजर रख रही थी कि पंडाल में आया कोई भी व्यक्ति बिना प्रसाद लिए न जाये. छोटे से पंडाल में प्रोजेक्टर के सहारे देवी के अवतरण पर आधारित लघु फिल्म भी विशाल स्क्रीन पर दिखायी जा रही थी. यहां प्रवेश करने के बाद भूलभुलैया सरीखे रास्ते पर दर्जनों मोड़ मुड़ने के बाद देवी प्रतिमा के दर्शन हो रहे हैं. वहीं गोगरी के सभी जगहों पर मां शारदे के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. कहीं नाटक तो कहीं डांस प्रोग्राम,तो कहीं झांकी की प्रस्तुति की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें