19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में बंटा डेढ़ करोड़ रुपये का ऋण

शिविर में रोजगार के लिए सौ से अधिक लोगों को मिला ऋण डीएम, एडीएम व एसडीओ ने किया कैंप का उद्घाटन खगड़िया : आर्थिक विकास में बैंकों की भूमिका अहम होती है. क्योंकि धनराशि के बिना समृद्धि संभव नहीं है. उक्त बातें डीएम साकेत कुमार ने यूनियन बैंक द्वारा आयोजित मेगा ऋण वितरण शिविर में […]

शिविर में रोजगार के लिए सौ से अधिक लोगों को मिला ऋण

डीएम, एडीएम व एसडीओ ने किया कैंप का उद्घाटन
खगड़िया : आर्थिक विकास में बैंकों की भूमिका अहम होती है. क्योंकि धनराशि के बिना समृद्धि संभव नहीं है. उक्त बातें डीएम साकेत कुमार ने यूनियन बैंक द्वारा आयोजित मेगा ऋण वितरण शिविर में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कही. यूनियन बैंक द्वारा आयोजित किये गये इस ऋण वितरण की प्रशंसा के साथ साथ शिविर में ऋण प्राप्त कर रहे लाभार्थियों की सफलता की कामना करते हुए डीएम ने अन्य बैंकों को भी ऐसे शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों को ऋण मुहैया कराने को कहा.
ताकि लोग आत्म निर्भर बन सके. शिविर में उपस्थित सदर एसडीओ शिव कुमार शैव ने कहा कि जरूरतमंदों को ऋण मुहैया कराना बैंक का मौलिक कर्तव्य है. अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में ऋण प्राप्त करना मुश्किल होता है. लेकिन इस प्रकार के ऋण वितरण शिविर के आयोजन होने से लोगों को बगैर परेशानी के ऋण मिल पायेंगे. एसडीओ ऐसे शिविरों के आयोजनों पर बल देते हुए लोगों से समय पर बैंक को ऋण वापस लौटने की भी सलाह दी.
वहीं बैंकिंग उपसमाहर्ता सह डीटीओ अब्दुल रज्जाक ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत रोजगार के लिए यूनियन बैंक से ऋण ले रहे लाभार्थियों के उद्देश्य को पूरा करने की नसीहत दी. डीटीओ ने कहा कि लोग सब्सिडी को ध्यान में रख कर ऋण लेते हैं. उद्देश्य को भूल जाते हैं. जो व्यक्ति ऋण के उद्देश्य को भूल जाते हैं. वे कभी भी सफल नहीं हो पाते हैं. डीटीओ ने कहा कि देश का आर्थिक विकास उद्यम से होगा. इसलिए लोग ऋण की राशि का सदउपयोग करें तथा समय पर ऋण की राशि बैंकों को वापस लौटा दें.
बोले एजीएम
वहीं यूनियन बैंक के एजीएम एके शर्मा ने कहा कि यूनियन बैंक आर्थिक मदद एवं जन सेवा को ध्यान में रख कर लगातार कार्य कर रही है. उत्तर बिहार में बैंक के द्वारा लगभग 5 सौ लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत रोजगार के लिए ऋण साढ़े चार करोड़ ऋण बांटे गये हैं. एजीएम ने कहा कि बैंक का सीडी अनुपात काफी बढ़ा है. उन्होंने कृषि लघु उद्योग लगाने के लिए अन्य लोगों को भी ऋण के लिए बैंक में आवेदन देने को कहा.
कितना बांटा ऋण
डीआरडीए परिसर में आयोजित इस मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन डीएम, एजीएम, डीटीओ तथा एसडीओ ने संयुक्त रूप से किया. इस शिविर में 152 लोगों के बीच 1 करोड़ 40 लाख रुपये ऋण के रूप में पासबुक के माध्यम से वितरण किया गया है. एलडीएम सजल चटराज ने बताया कि बैंक की खगड़िया शाखा द्वारा 32 लाख, कोसी कॉलेज शाखा द्वारा 14 लाख, महेशखूंट शाखा द्वारा 17.70 लाख, रानी सकरपुरा शाखा द्वारा 9 लाख, चौथम एवं परबत्ता शाखा द्वारा 12-12 लाख रुपये इस शिविर में बांटे गये. इसके अलावे अन्य शाखाओं द्वारा भी पीएम मुद्रा योजना के तहत ऋण का वितरण किया गया. इस मौके पर यूनियन बैंक के डिप्टी क्षेत्रीय प्रमुख एसके राय, शाखा प्रबंधक बीके शर्मा, जीएन चौबे, नवीन चंद्रा सहित बैंक के सभी शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें