गोगरी : प्रखंड के इटहरी पंचायत के सभी लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाये जाने को लेकर जिलाधिकारी साकेत कुमार, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रमाकांत सिंह ने गांव के मुखिया राजीव प्रकाश उर्फ बबलू सिंह को सम्मानित किया. बुधवार को इटहरी पंचायत में आयोजित समारोह का उद्घाटन डीएम साकेत कुमार और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छता का सपना पूरा किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में मुखिया का सहयोग काफी महत्वपूर्ण है. वहीं पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रमाकांत सिंह ने अपने संबोधन में कहा की प्रतिदिन 400 शौचालय बनवाये जाने के बाद 2 अक्तूबर 2019 तक पूरा जिला खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. मौके पर मौजूद गोगरी के मुखिया वकील यादव, राटन के मुखिया महेंद्र साह, गोगरी प्रखंड प्रमुख रीमा देवी, नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी पूनम कुमारी, नगर पंचायत अध्यक्षा रंजीता कुमारी निषाद, मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव, शिक्षक श्यामदेव मिश्र, बालेश्वर यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.