खगड़िया : जिले में बीते चार दिनों से हो रही भीषण ठंढ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हाड़कंपा देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. लोग ठंड के कारण घर में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. ठंड से ज्यादा परेशानी समाज की पिछली पंक्ति में गुजर बसर करने वाले गरीब […]
खगड़िया : जिले में बीते चार दिनों से हो रही भीषण ठंढ के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हाड़कंपा देने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. लोग ठंड के कारण घर में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. ठंड से ज्यादा परेशानी समाज की पिछली पंक्ति में गुजर बसर करने वाले गरीब नि: सहाय लोगों को हो रही है.
उनका तो दिन बहुत मुश्किल से कट जाता है, लेकिन रात काटना उनके लिए काफी कष्टप्रद है. शहरी इलाका हो या ग्रामीण इलाका हर जगह चौक-चौराहों पर लोग अलाव से चिपके नजर आ रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन के स्तर पर कही-कहीं अलाव की व्यवस्था की गयी है, जहां लोग इकट्ठा होकर ठंड से बचने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं. रविवार को भी जहां दिन के 12 बजे के बार भगवान भास्कर के दर्शन हो पाया. लेकिन शाम ढलते ही ठंड बेतहाशा बढ़ जाती है.
नाकाफी है अलाव की व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा की गयी अलाव की व्यवस्था भी ठंड के बढ़ने के साथ नाकाफी साबित हो रही है. लोग ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर अपने जुगाड़ से अलाव की व्यवस्था कर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. कोई टायर जला कर, तो कोई कूड़ा करकट को जमा कर अलाव की व्यवस्था में लगा रहता है. जहां सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था की गयी है वहां पर थोड़ी सी लकड़ी दे दी गयी है, जो घंटे भर भी नहीं जल पाती है. ठंड बढ़ने के साथ ही चाय की मांग की काफी बढ़ गयी है. रविवार को भी चौक चौराहे की चाय दुकानों पर लोगोें की भीड़ लगी रहती है. ठंड में हुई बेतहाशा वृद्धि के साथ ही अंडे की मांग काफी बढ़ गयी है. इसके कारण अंडे के दाम भी बढ़ गये हैं. कच्चा अंडा पांच रुपये के बदले छह रुपये में बिक रहा है.
पशुओं को भी हो रही परेशानी
ठंड ने जहां एक ओर लोगों को परेशान कर रखा है. वहीं ठंड से पशुओं को भी काफी परेशानी हो रही है. पशुपालक अपने अपने पशु को ठंड से बचाने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे है. पशुपालक भी अपने अपने पशु को ठंड से बचाने के लिए गरम कपड़ा का उपयोग कर रहे हैं.
नि: शक्तों के बीच बांटा कंबल
बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम साकेत कुमार ने शनिवार को शहर के सैकड़ों नि: शक्तों के बीच कंबल का वितरण किया. जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके . जबकि जिला प्रशासन स्तर से कई चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गयी है.