Advertisement
खिलौने बनेंगे पढ़ाई का जरिया
विनय खगड़िया : मुफलिसी की जिंदगी जीने वाले मासूम बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आंगनबाड़ी केंद्र के गरीब बच्चे भी सपनों की उड़ान भर पायेंगे. बड़े बड़े स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी खिलौने की माध्यम से खेल-खेल में ज्ञान की गंगा बहाने की तैयारी है. अगर सब कुछ ठीक -ठाक रहा […]
विनय
खगड़िया : मुफलिसी की जिंदगी जीने वाले मासूम बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब आंगनबाड़ी केंद्र के गरीब बच्चे भी सपनों की उड़ान भर पायेंगे. बड़े बड़े स्कूलों की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी खिलौने की माध्यम से खेल-खेल में ज्ञान की गंगा बहाने की तैयारी है.
अगर सब कुछ ठीक -ठाक रहा तो जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे भी मार्डन तरीके से ज्ञान की बातें सीखते नजर आयेंगे. इसके लिये सभी केंद्रों को प्री एजुकेशन किट दिये जाने की तैयारी जोरों पर है. सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलौने की खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश सभी जिले के डीपीओ को दिया है. बीते दिनों जिला स्तर पर टेंडर की प्रक्रिया के तहत सप्लायर पर भी मुहर लगा दिये जाने की खबर है.
खिलौने खोलेंगे ज्ञान के दरवाजे
जानकारों की मानें तो खिलौने के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा से मासूम बच्चे आसानी से सीख पाते हैं. प्री एजुकेशन किट में आधुनिक तरीके से पढ़ाने के लिये वह सारे सामान उपलब्ध रहेंगे जो अब तक बड़े बड़े प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को ही नसीब हो पाता था.
शेर से लेकर बंदर जैसे जानवरों व पक्षियों के रुप वाले खिलौने से बच्चों को इसकी शिक्षा दी जायेगी. इतना ही नहीं इस किट के माध्यम से मासूम बच्चे चित्रकारी के गुर से लेकर गृहस्थी का पाठ भी खेल-खेल में सीख सकते हैं. डॉक्टर सेट के माध्यम से चिकित्सा पद्धति की जानकारी देने के साथ-साथ शरीर के विभिन्न अंगों से भी बच्चे रूबरू हो पायेंगे. साथ ही टुकड़े-टुकड़े को जोड़ कर आलीशान भवन बनाने के लिये भी कई ऐसे खिलौने आंगनबाड़ी केंद्र पर मौजूद रहेंगे जिसके सहारे मासूम बच्चों के सपनों में रंग भरे जा पायेंगे. यदि योजना कामयाब हुई, तो यह गरीब बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement