11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिड़काव कर्मियों को दिया गया प्रशक्षिण

छिड़काव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षणफोटो 18 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक अलौली. पीएचसी में शुक्रवार को फरवरी से होने वाली एसपी छिड़काव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में इस बार छिड़काव में हो रहे नये तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गयी. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव […]

छिड़काव कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षणफोटो 18 मेंकैप्सन- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक अलौली. पीएचसी में शुक्रवार को फरवरी से होने वाली एसपी छिड़काव को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में इस बार छिड़काव में हो रहे नये तकनीक की विस्तृत जानकारी दी गयी. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव की जानकारी दी गयी. साथ ही छिड़काव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सह केटीएस अरुण कुमार ने बताया कि किसी भी घर में छिड़काव घरों वाले को एक दिन पूर्व छिड़काव की जानकारी दें. जिससे वे समय रहते घर से अपने सामानों को निकाल सके. केयर इंडिया के डीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि कालाजार बालू मक्खी के काटने से फैलता है. एसपी के छिड़काव से दवा के संपर्क में आने वाले सभी बालू मक्खी खत्म हो जायेगी. साथ ही इस दवा के छिड़काव से अन्य प्रकार के कीट का नाश हो जायेगा. श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के प्रभावित गांव में छिड़काव किया जायेगा. प्रशिक्षण में पीएचसी प्रभारी डॉ आरएन चौधरी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण छिड़काव करने पर बल दिया. उन्होंने अपने अपने क्षेत्र में मापदंड के अनुरूप काम करने की बातें कही. मौके पर प्रखंड समन्वयक संजय कुमार सहित दर्जनों छिड़काव कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें