19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुर्गे के सहारे सरगना तक पहुंचेगी पुलिस

गुर्गे के सहारे सरगना तक पहुंचेगी पुलिस पुलिस के हत्थे चढ़े लॉटरी गिरोह के शातिर सदस्य ने पूछताछ में उगले कई राज लॉटरी के काले धंधे में लगे दर्जनों एजेंटों के बारे में मिली पुख्ता जानकारी लॉटरी की खरीद बिक्री से जुड़ी जानकारी के आधार पर फसेंगे कई गरदन गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर गिरोह […]

गुर्गे के सहारे सरगना तक पहुंचेगी पुलिस पुलिस के हत्थे चढ़े लॉटरी गिरोह के शातिर सदस्य ने पूछताछ में उगले कई राज लॉटरी के काले धंधे में लगे दर्जनों एजेंटों के बारे में मिली पुख्ता जानकारी लॉटरी की खरीद बिक्री से जुड़ी जानकारी के आधार पर फसेंगे कई गरदन गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर गिरोह के बाकी शातिर को दबोचने की तैयारी पश्चिम बंगाल से भाया पटना खगड़िया पहुंच रही लॉटरी की खेप मामूली कमीशन के आधार पर गली गली में फैले एजेंटों के मारफत हो रही बिक्री हर महीने लॉटरी की खरीद बिक्री से हो रहा लाखों रुपये का खेल प्रतिनिधि, खगड़ियालॉटरी गिरोह के शातिर सदस्य की गिरफ्तारी के बाद अब सदर थाना पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की तैयारी में है. इसके लिये पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार रमेश यादव ने पुलिसिया पूछताछ में गिरोह के संचालन से जुड़े कई राज उगले हैं. साथ ही लॉटरी के काले धंधे में लगे सरगना सहित कई गुर्गें के बारे में पुलिस को पुख्ता जानकारी दी है. जिसके बाद और कई गरदन दबोचने की फिराक में पुलिस जगह जगह छापेमारी में लगी हुई है. इधर, सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर जल्द ही कई और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि शहर के व्यस्ततम इलाका एमजी मार्ग में बुधवार को लॉटरी बेचते हुए रमेश यादव नामक युवक को टाइगर मोबाइल ने धर दबोचा था. ———–लॉटरी के जाल को ध्वस्त करेगी पुलिस पश्चिम बंगाल से लॉटरी की खेप ला कर गली गली मंे फैले एजेंटों के माध्यम से होने वाली खरीद बिक्री पर सख्ती से रोक लगाने का एलान करते हुए सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम ने कहा कि इसके लिये विशेष रणनीति के तहत काम जारी है. उन्होंने कहा कि सादे ड्रेस में कई पुलिसकर्मियों को संभावित स्थल पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है जहां लॉटरी बिक्री की संभावना है. हालांकि शातिर गुर्गें की गिरफ्तारी के बाद पूरा गिरोह सतर्क हो गया है. बताया जाता है कि गिरोह के सरगना ने खगड़िया में फैले एजेंटों को अभी अंडरग्राउंड होने का निर्देश दिया है. ताकि पुलिस की गिरफ्त में आने से बचा जा सके. साथ ही कुछ दिनों बाद पुलिस की सरगरमी ठंडा होने के बाद फिर से धंधे को शुरू किया जा सके. लेकिन सदर थानाध्यक्ष के कड़े रुख के बाद फिलहाल लॉटरी गिरोह पर लगाम ढीली होने की कम ही गुंजाइश नजर आ रही है. ———-लॉटरी से हर महीने लाखों का खेल प्रतिबंध के बाद भी खगडि़या में हर महीने लॉटरी की खरीद बिक्री लाखों रुपये की उगाही की जाती है. बताया जाता है कि खगडि़या के विभिन्न इलाकों में लॉटरी का जाल फैला हुआ है. खासकर शहरी इलाके में फैले दर्जनों एजेंटों के माध्यम से लोगों को कंगाल बनाने में गिरोह लगा हुआ है. दो रुपये की लॉटरी 20 रुपये में बेच कर लोगों को चूना लगाया जा रहा है. हर दिन ड्रा निकलने का दावा करने वाले लॉटरी गिरोह की जाल में फंस कर लोग अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं. लॉटरी बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार शातिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही लॉटरी के खेल में लगे बाकी धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. महफूज आलम, सदर थानाध्यक्ष ————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें