19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति की खरीदारी को ले बाजार में उमड़े लोग

मकर संक्रांति की खरीदारी को ले बाजार में उमड़े लोग फोटो कैप्सन-6 में – दही जमाने के लिए वर्तन खरीदती महिला 7 में – चूड़ा, मूढ़ी खरीद का ले जाते लोग 8 में – बाजार में लगी भीड़9 में – चूड़ा दुकान पर लगी लोगों की भीड़10 में तिलकुट खरीदते लोग प्रतिनिधि, खगड़ियामकर संक्रांति की […]

मकर संक्रांति की खरीदारी को ले बाजार में उमड़े लोग फोटो कैप्सन-6 में – दही जमाने के लिए वर्तन खरीदती महिला 7 में – चूड़ा, मूढ़ी खरीद का ले जाते लोग 8 में – बाजार में लगी भीड़9 में – चूड़ा दुकान पर लगी लोगों की भीड़10 में तिलकुट खरीदते लोग प्रतिनिधि, खगड़ियामकर संक्रांति की खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ बुधवार को उमड़ पड़ी. पूरा शहर चूड़ा व मूढी से पटा हुआ है. जगह-जगह तिलकुट की दर्जनों दुकान लगायी गयी हैं. गुड़ व तिल की बिक्री भी जमकर हो रही है. चूड़ा, मूढ़ी, तिल आदि की बनी हुई लाई भी बिक रही है. उधर, चूड़ा, तिल, मूढ़ी, गुड़, तिलवा, तिलकुट की बिक्री बढ़ गयी है. हालांकि इन सभी सामग्री के दाम में हुई बढ़ोतरी के कारण व्यापार थोड़ा प्रभावित जरूर हुआ है. लोग दो चार किलो की जगह आधा किलो से ही काम चलाने को विवश हैं. दूध की डिमांड बढ़ी मकर संक्रांति के नजदीक आते है दूध के दाम भी बढ़ गये हैं. गाय का दूध 32 से 35 रुपये की जगह 40 से 45 रुपये तक बिक रहा है. भैंस का दूध 40 से 45 की जगह 50 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक पर बिक रहा है. लुभा रहा तिलकुट शहर में लगे तिलकूट स्टॉल सोंधी खुशबू बिखेर रहा है. तिल बने कई प्रकार के व्यंजन की बिक्री जम कर हो रही है. तिलकुट दुकानदार राजू कुमार ने बताया कि पहले से मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट की बिक्री तिगुनी बढ़ गयी है. यहां पर खोवा व मावा वाले तिलकुट भी उपलब्ध हैं. अभी तिलकुट 180 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.बाजार में बढ़ी मालभोग व कतरनी चूड़ा की महक चूड़ा व चावल व्यवसायी राहुल गुप्ता ने बताया कि कतरनी चूड़ा की बिक्री दोगुनी हो गयी है. पहले रोजाना 20 से 30 हजार रुपये का कारोबार होता था. मकर संक्रांति नजदीक आते ही 50 से 70 हजार रुपये का कारोबार हो रहा है. कतरनी व मालभोग चूड़ा के दाम में 5 से 10 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है. यह 60 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं साधारण चूड़ा 24 से 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा हैपतंग बढ़ा रहा बाजार की रौनकमकर संक्रांति के दिन पतंगबाजी की परंपरा रही है. इसको लेकर बाजार में बच्चों को लुभाने के लिए रंग-बिरंगे उपलब्ध हैं. बच्चे स्कूल से निकलने के साथ ही पतंग खरीद कर पतंगबाजी में अभी से व्यस्त हैं. 5 से 20 रुपये तक के पतंग की खरीदारी लोग जम कर कर रहे हैं. दो दिन लोग मनायेंगे मकर संक्रांति जिले में मकर संक्रांति का पर्व दो दिन मनाये जाने की संभावना दिख रही है. कुछ लोग पूर्व की भांति 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाने की बातें कह रहे हैं, तो कई लोगों ने बताया कि पंडित के अनुसार 15 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. इस कारण मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनायी जायेगी. दाम एक नजर में तिलवा – 65 से 70गुड़ – 30 से 40 रुपये सूखा गुड़ – 30 से 35 साधारण चूड़ा – 25 से 30 रुपयेकतरनी चूड़ा – 60 से 80 रुपये तिलकुट – 100 से 300 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें