11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भू माफियों की सक्रियता समाप्त करने के लिए बैठक

भू माफियों की सक्रियता समाप्त करने के लिए बैठक खगड़िया. भू माफियाओं की सक्रियता को समाप्त करने के लिए राज्य स्तर से जारी निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक अपर समाहर्ता मुनीलाल जमादार , सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो तथा शिकायतकर्ता अजिताभ सिन्हा उपस्थित थे. […]

भू माफियों की सक्रियता समाप्त करने के लिए बैठक खगड़िया. भू माफियाओं की सक्रियता को समाप्त करने के लिए राज्य स्तर से जारी निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर बैठक आयोजित की गयी. बैठक अपर समाहर्ता मुनीलाल जमादार , सदर एसडीओ शिव कुमार शैव, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो तथा शिकायतकर्ता अजिताभ सिन्हा उपस्थित थे. यह बैठक राज्य सूचना आयोग द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा लिखे गये पत्र के आलोक में की गयी. जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता ने आयोग को यह बताया था कि जिले में भू माफिया काफी सक्रिय हैं. वे अपने फायदे के लिए प्राय: अभिलेख गायब करवा देते हैं. जिस पर आयोग ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को कमेटी का गठन कर इसकी जांच कराने की अनुशंसा की थी. आयोग की अनुशंसा पर ही विभाग ने एडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर उक्त शिकायत के आलोक में कार्रवाई करने को कहा था. इधर मंगलवार को शिकायतकर्ता की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गयी. जिसमें एडीएम ने श्री सिन्हा से वैसे भू माफिया से संबंधित विवरणी देने को कहा. जो अभिलेख गायब कराते हैं. एडीएम ने बताया कि शिकायतकर्ता की जानकारी में अगर ऐसे मामले हैं तो उनसे इसमें सहयोग करने को कहा गया है. ताकि भू माफियाओं के प्रभाव को समाप्त किया जा सके. एडीएम ने बताया कि सरकारी जमीन जैसे गैर मजरूआ आम एवं खास की बिक्री रोकने के लिए इस जमीन की सूची निबंधन कार्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है. ताकि इस श्रेणी की जमीन की बिक्री न हो सके. इसके अलावे भू अर्जन के तहत अर्जित जमीन की बिक्री रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें