11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील ब्रिज की नहीं होगी मरम्मत

परेशानी : कोसी के लोगों का बेहतर आवागमन का सपना टूटा 29 अगस्त 2010 को डुमरी पुल के पाया नंबर 17,18,19 के धसने से स्पेनो के एक्सपैसन गैप में हुई बढ़ोतरी के कारण आवागमन कर दिया गया था बंद जून 2011 में 17़़ 5 करोड़ की लागत से बनाया गया था ब्रिज 19 जुलाई 2014 […]

परेशानी : कोसी के लोगों का बेहतर आवागमन का सपना टूटा
29 अगस्त 2010 को डुमरी पुल के पाया नंबर 17,18,19 के धसने से स्पेनो के एक्सपैसन गैप में हुई बढ़ोतरी के कारण आवागमन कर दिया गया था बंद
जून 2011 में 17़़ 5 करोड़ की लागत से बनाया गया था ब्रिज
19 जुलाई 2014 को स्टील ब्रिज का 170 मीटर भाग कोसी में समा गया
बेलदौर : कोसी के लोगों का बेहतर आवागमन की सुविधा का सपना टूट गया है. कोसी की लाइफ लाइन स्टील पाइल ब्रिज ने ध्वस्त होकर बीते पांच वर्षो में अपने वजूद से प्रखंड समेत कोसी इलाके के आबादी को अहसास करा दिया. जिसको दुरुस्त कर आवागमन सुलभ करा पाना सरकार व विभागीय अधिकारियों के लिये अब तक संभव नहीं हो पा रहा है. रही सही कसर शुक्रवार को पुरी हो गयी.
जब लोगों इसकी जानकारी मिली कि सरकार व विभागीय अधिकारी स्टील ब्रिज की मरम्मती कराना इस लिए मुनासिब नहीं मान रही कि 11.5 करोड़ की लागत से मरम्मती किये जाने के बाद भी उक्त पुल लोगों को महज 6 माह ही सेवा दे पाएगा. जून जुलाई में जब कोसी ऊफनायेगी तो या तो पुल क्षतिग्रस्त हो जाएगा या फिर सुरक्षा मानको को पुरा करने के लिए जून जुलाई से लेकर नवंबर माह तक पुल पर आवागमन बंद करना ही पड़ेगा.
सरकार ने कोसी वासियों को हररोज हो रही परेशानियों को दरकिनार कर नफा नुकसान का आकलन कर स्टील ब्रिज के मरम्मती कार्य को मिलने वाली स्वीकृति को रद्द कर दिया.
जबकि लोगों की आस जनवरी माह से मरम्मती कार्य प्रारंभ होने पर टिकी थी. इसको लेकर लगभग सभी आवश्यक विभागीय प्रक्रिया भी स्वीकृत कार्य एजेंसी एसपी सिंगला द्वारा पुरी कर लिए जाने की जानकारी लोगों को थी. महज सरकार द्वारा कार्य एजेंसी को प्राक्कलित राशि से 10 प्रतिशत कम करने के लिए सहमत किया जा रहा था. कार्य एजेंसी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार के उक्त शर्त को भी मौखिक सहमति मिल गयी थी.
स्टील ब्रिज मरमती की आस टूटते ही लोगों को अब डुमरी पुल मरम्मती कार्य पुरा होने तक कोसी नदी पार करने की चिंता सताने लगी है. डुमरी पूल मरम्मती कार्य की सुस्त गति एवं स्टील ब्रिज मरम्मती कार्य पर रोक लगाने को लेकर लोगों में सरकार एवं विभागीय अधिकारी के प्रति आक्रोश पनप रहा है.
कहते हैं विधायक
विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने बताया कि विभागीय अधिकारी एवं कार्य एजेंसी से जानकारी मिली कि स्टील ब्रिज मरम्मती कार्य प्रारंभ होने की विभागीय प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कम समय के उपयोग के लिये स्टील ब्रिज की मरम्मती में 11.5 करोड़ की राशि लगाना अनुपयोगी बताया गया.
कहते हैं अभियंता
बिहार पुल निगम के कार्यपालक अभियंता विरेंद्र कुमार ने बताया कि आज बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक होने वाली थी. एसपी सिंग्ला कंपनी द्वारा 9.9 प्रतिशत बढ़ा कर राशि का टेंडर डाला गया था. उल्लेखनीय है कि एसपी सिंग्ला द्वारा स्टील ब्रिज मरम्मती के लिए टेंडर डाला गया था. जिसे विभाग द्वारा स्वीकृति भी दे गयी थी. लेकिन तकनीकी स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें