मैट्रिक फार्म भरने के बाद भी छात्रों को आना होगा स्कूल
खगड़िया : मैट्रिक का फॉर्म भरने के बाद भी छात्र-छात्राओं को स्कूल आना होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक बिहार बोर्ड में छात्र छात्राओं के बेहतर परिणाम को लेकर गंभीर है. इसके तहत बोर्ड ने मैट्रिक फॉर्म भरने के बाद भी छात्र-छात्राओं को नियमित पढ़ाई करने के उद्देश्य से विद्यालय आने का आदेश जारी किया है.
जिसकों लेकर बुधवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित हुई. बैठक में सदर एसडीओ शिव कुमार शैव के उपस्थिति में शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि छात्र छात्रा अगर किसी विषय में कमजोर है तो संबंधित विद्यालय में ही उक्त विषय की तैयारी करायी जायेगी.
जिसका निर्देश सभी प्रधानाध्यापक को दिया गया है. ताकि जिले में आयोजित की जाने वाली वर्ष 2016-17 के बिहार बोर्ड की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो सके. एसडीओ ने कहा कि जिस विद्यालय में कृषि योग भूमि है. उसे बंदोबस्त कर उसकी राशि विद्यालय विकास कोष में जमा करें. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंंह, डीपीओ संजीव कुमार , सीओ नौशाद आलम, तथा अलौली के सीओ उपस्थित थे.