बेलदौर : प्रखंड मुख्यालय के बीडीओ कक्ष एवं मनरेगा कार्यालय पहुचकर डीडीसी अब्दुल बहाब अंसारी ने मंगलवार को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की अद्यतन समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीडीसी ने बडीओ एवं पीओ से बारी बारी से जानकारी लेकर कार्यों में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया.
मनरेगा के तहत बकाया एक करोड़ राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर डीडीसी ने नाराजगी व्यक्त की. समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने पीआरएस के द्वारा प्रभार नहीं दिए जाने एवं दो माह से इस वजह से कार्य बाधित रहने के लिए पीओ को जिम्मेदार बताया. डीडीसी ने पीओ प्रभार नहीं देने वाले पीआरआस पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का निर्देश दिया. पीओ को मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान बीडीओ एवं पीओ ने आवास योजना का समायोजन मनरेगा योजना में नही होने में हो रही तकनीकी अड़चनों से अवगत कराया. समीक्षा के दौरान मनरेगा के कार्यपालक अभियंता मो अजहर परवेज, बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिंहा, पीओ अभिलाष कुमार मनरेगा के एई नीरज कुमार,
जेई परमानंद ठाकुर, सौरभ कुमार, पीटीए उदय कुमार, राजकिशोर यादव, लेखापाल आकाश कुमार, डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार, सोनू कुमार समेत सभी आवास सहायक उपस्थित थे.