गोगरी : क्षेत्र के पसराहा गोगरी 14 नंबर सड़क जर्जर होने से आम लोग परेशान हैं. एक तरफ जहां निर्माण कार्य में अनियमितता से सड़क की गुणवत्ता दाव पर लगी है. वही उक्त सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. उस मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी आसान नहीं है
जबकि उक्त पथ स्थानीय लोगों के साथ जमालपुर गोगरी परबत्ता आदि क्षेत्र के लोगों के आम मार्ग होने के साथ नारायणपुर भागलपुर जाने का भी मुख्य मार्ग है. उल्लेखनीय है कि उक्त सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष से ऊपर से चल रहा है जो अब तक पूर्ण नहीं हुआ, वर्तमान में दीनाचकला के पास तेहाय,झंझरा आदि जगहों पर निर्माण कार्य नही होने तथा उक्त स्थलों पर गिट्टी विछा कर छोड़े जाने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.
संवेदक के द्वारा धीमा कर्य करने के वजह से लोग महीनों से परेशान है. वहीं निर्माण कार्य में अनियमितता की भी शिकायत होती रही है. पूर्व में जमालपुर मुश्किपुर में भी घटिया सामग्री से निर्माण किया जा रहा था जिससे आक्रोशित लोगों ने काम रोक दिया था. जो बाद में अधिकारियों के आदेश के बाद कार्य आरंभ कराया जा सका था.
कहते हैं एसडीओएसडीओ संतोष कुमार के अनुसार सड़क निर्माण को लेकर वे विभाग से जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकते हैं. जहां तक अनियमितता की बात है वे इसकी जानकरी लेने के साथ जांच करेंगे.