परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर तथा दरियापुर भेलवा पंचायत के विभिन्न गांवों में मंगलवार को विधायक रामानंद प्रसाद सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया. मौके पर विधायक द्वारा कई योजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में नयागांव गोढियासी से सतखुट्टी तक शोभायात्रा के रूप में रोड शो किया गया. इसमें लोग गाजे-बाजे, घोड़े तथा डीजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे.
सतखुट्टी दुर्गा मंदिर तथा शिरोमणि टोला के दुर्गा मंदिर में विधायक ने माथा टेका. लोगों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मुख्य कार्यक्रम श्री कृष्ण इंटर विद्यालय के सभागार में हुआ. जिला परिषद के पूर्व सदस्य शैलेश सिंह ने कहा कि नयगांव के सपूतों ने हर क्षेत्र में गांव का नाम रोशन किया. लेकिन आरएन सिंह ने परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का पांच बार प्रतिनिधित्व करके गांव को और भी गौरवांवित करने का काम किया.
जदयू के महासचिव डॉ संजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता है. शांति और सद्भाव हमारी परंपरा है.अभिनंदन से अभिभूत विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने कहा कि परबत्ता विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और सम्मान दिया है उसका ऋण चुकाया नहीं जा सकेगा.
उन्होंने गंगा पर अगुवानी सुलतानगंज फोर लेन पुल, दो पॉवर स्टेशन, तीसरे निमार्णाधीन सबस्टेशन, परबत्ता में अस्पताल, गोगरी में मॉडल थाना का निर्माण आदि का जिक्र किया. इस अवसर पर विद्यालय के सेवानिवृत प्रधान चितरंजन राय को सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष सत्यदेव हजारी,
प्रो सुबोध हजारी, राजीव कुमार, शैलेश सिंह, पंचानंद यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन यादव, दशरथ दास, कांग्रेस के मदन मोहन सिंह, रामविलास शर्मा, मुखिया रामबालक सिंह आदि उपस्थित थे.