13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद संस्थानों के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे सैकड़ों गुरुजी

संदेहास्पद संस्थानों के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे सैकड़ों गुरुजी -वर्ष 2008 में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी नियोजन ईकाई को भेजा था संदेहास्पद विवि/संस्थानों की सूची-सूची को दरकिनार कर नियोजन ईकाई ने संदेहास्पद संस्थानों के प्रमाण पत्र पर कर दिया गया नियोजन -अलौली में वर्ष 2009-10 में बहाल दर्जनों शिक्षकों के प्रमाण पत्र […]

संदेहास्पद संस्थानों के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे सैकड़ों गुरुजी -वर्ष 2008 में ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी नियोजन ईकाई को भेजा था संदेहास्पद विवि/संस्थानों की सूची-सूची को दरकिनार कर नियोजन ईकाई ने संदेहास्पद संस्थानों के प्रमाण पत्र पर कर दिया गया नियोजन -अलौली में वर्ष 2009-10 में बहाल दर्जनों शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने की आशंका -सूचना के अधिकार के तहत जानकारी से हुआ खुलासा, अधिकारियों की सांठगांठ की आशंका -जिले के बड़े पैमाने पर संदेहास्पद विवि/संस्थान से निर्गत प्रमाण पत्र पर हुई शिक्षक बहाली -निगरानी जांच शुरू होने के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले गुरुजी की फूल रही सांसें -पिछले दरवाजे से बहाल कई गुरुजी को जेल जाने के अलावा नौकरी से भी धोना पड़ेगा हाथ निगरानी जांच के बाद सारा सच सामने आ जायेगा. 2006 से लेकर अब तक बहाल शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच के बाद ही फर्जीवाड़ा करने वाले गुरुजी को जेल जाने के अलावा नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा. फिलहाल बहाल शिक्षकों के कागजात शिक्षा विभाग से अपने अंदर में लेने के लिये निगरानी की टीम खगड़िया में कैंप किये हुए हैं. सुनील कुमार, एसपी, निगरानी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी संदेहास्पद विश्वविद्यालय/ संस्थानों की सूची सिस्टर निबेदिता कॉलेज कोलकाता विजय कृष्णा महाविद्यालय हावड़ा दशमेश डिग्री कालेज फागवाड़ालाल बहादुर शास्त्री बीएड कॉलेज, बेंगलुरु विश्व भारती शांति निकेतन नवभारत शिक्षा परिषद, ओडिसा माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली मानव सेवा संस्थान वाराणसी गुरुकुल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, मथुरा नव भारत शिक्षा परिषद इंडिया विनयाले मिशन, सेलम ऑक्फोर्ड कॉलेज ऑफ एडुकेशन, कोलकाता ऑल इंडिया क्रासपोंडेंस कोचिंग सोसाइटी, किलकाटा यूनिवर्सिटी ऑफ नार्थ बंगाल रवींद्र विश्वविद्यालय, नई दिल्ली सेवा भारती अध्यापन मंदिर, सेवापुरी, वाराणसीमानव सेवा संस्थान, वाराणसी सोसाइटी प्रीपार्टीसिपेट्री इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट, दिल्ली वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एडुकेशन, कोलकाता उत्तर माध्यमिक शिक्षा परिषद, दिल्ली सेंट्रल बोर्ड ऑफ हायर एडुकेशन, दिल्ली नवभारत शिक्षा संस्थान, राउरकेला (जिला शिक्षा पदाधिकारी खगड़िया के ज्ञापांक 1844 दिनांक 22.12.08 के तहत सभी नियोजन ईकाई को भेजे गये संदेहास्पद विवि/संस्थानों की सूची. सूत्रों की मानें तो सैकड़ों ऐसे गुरुजी हैं जिसके प्रमाण पत्र इन्हीं में से एक संस्थान से निर्गत हैं.)प्रतिनिधि, खगड़ियाजिले में शिक्षक नियोजन में बड़े पैमाने पर धांधली का खुलासा हुआ है. शिक्षा विभाग द्वारा संदेहास्पद विश्वविद्यालय/संस्थानों की सूची सभी नियोजन ईकाई को भेजे जाने के बाद भी ताक पर रख कर नियोजन किया गया. सूचना के अधिकार के तहत अलौली प्रखंड में वर्ष 2009-10 में संदेहास्पद विवि/संस्थान से निर्गत डिग्री वाले करीब चार दर्जन लोगों का नियोजन कर लिया गया. सबसे ताज्जुब की बात यह है संदेहास्पद संस्थानों की सूची पास में रहते हुए भी बिना प्रमाण पत्र की जांच किये अलौली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ऐसे संदेहास्पद शिक्षकों को क्लीन चिट दे दिया गया. लेकिन अब पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर 2006 से अब तक बहाल शिक्षकों के सारे कागजात की जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी है. प्रमाण पत्र की जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर नौकरी जाने के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ेगी.बताया जाता है कि जिले में फर्जीवाड़ा कर सैकड़ों शिक्षक पिछले दरवाजे से बहाल होने में कामयाब रहे हैं. धीरे-धीरे ऐसे गुरुजी की करतूत सामने आ रही है. इधर, पटना उच्च न्यायालय के कड़े रुख को भांप कार्रवाई के डर से 17 प्रारंभिक शिक्षकों ने अब तक नौकरी से त्याग पत्र दे दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें