29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम को भेजा पत्र, डीआरएम का हो तबादला

खगड़िया : संसारपुर रेल फाटक हादसा की गूंज प्रधानमंत्री दरबार तक पहुंच गयी है. एक साथ मिले कई दर्द से जूझ रहे पीड़ित परिवार की मदद के लिए कई हाथ बढ़े हैं. शनिवार को कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने एकजुट होकर रेलवे के खिलाफ मोरचा खोलते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर घटना की […]

खगड़िया : संसारपुर रेल फाटक हादसा की गूंज प्रधानमंत्री दरबार तक पहुंच गयी है. एक साथ मिले कई दर्द से जूझ रहे पीड़ित परिवार की मदद के लिए कई हाथ बढ़े हैं. शनिवार को कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियों ने एकजुट होकर रेलवे के खिलाफ मोरचा खोलते हुए प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर घटना की जानकारी दी गयी है.

घटना बाद पहुंचे सोनपुर के डीआरएम पर तानाशाही रवैया अपनाने का जिक्र करते हुए पत्र में उनके तुरंत तबादले की मांग की गयी है. साथ ही कई गंभीर आरोप रेल प्रशासन पर लगाये गये हैं.

पीएम के नाम भेजे गये पत्र मंे एक बार फिर कहा गया है कि घटना होने का मुख्य कारण ढाला खुला होना है, जिसमें दस वर्षीय प्रियांशु की मौत के अलावा पूरा परिवार अपाहिज हो गया. पर, रेलवे हिटलरशाही पर उतारू है.
सवालों के घेरे में रेल प्रशासन
बंद ढाला होकर बाइक पर सवार चार लोग कैसे पार कर सकते हैं? मौके पर मौजूद जिला प्रशासन की रिपोर्ट में ढाला खुला होने का जिक्र है. पर, रेल प्रशासन बिना जांच के ही पूरी घटना के लिए पीड़ित परिवार को ही कसूरवार ठहरा रहा है. इधर, घटना बाद हंगामा मंे अस्पताल में भरती राजेश भगत को मुख्य आरोपी बनाने से रेलवे की पोल खुल गयी है. लोगों ने कहा है कि ऐसे मंे दोषी के अलावा उसे बचाने वाले रेल अधिकारी पर भी कार्रवाई होनी चाहिये. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिये.
रेलमंत्री को भी भेजा खत
प्रधानमंत्री के अलावा रेलमंत्री, रेल राज्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद महबूब अली कैसर, सांसद पप्पू यादव, रेलवे जीएम को पत्र की प्रतिलिपि भेज कर हस्तक्षेप की अपील की गयी है,
ताकि पीड़ित परिवार को इंसाफ मिल सके. सीपीआइ के जिला सचिव संजीव कुमार, प्रफुल्ल चन्द्र घोष, ई धर्मेंद्र कुमार, प्रभाकर, संजय सिंह, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय यादव, जदयू के जिला उपाध्यक्ष बबलू मंडल, भाजपा जिला महामंत्री शत्रुध्न प्रसाद, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी सहित कई राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर युक्त पत्र में पीड़ित परिवार को इंसाफ की गुहार लगायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें