परबत्ता : परबत्ता थाना क्षेत्र के कवेला गांव में शुक्रवार की देर शाम गांव के ही फागो दास के पुत्र परमानंद दास को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. देर शाम परमानंद दास शौच के लिए खेत की ओर जा रहा था, तभी उसपर गोली चलायी गयी. गोली बांह को छूकर उसे घायल करते हुए निकल गयी.
थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल को परबत्ता अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर एसडीओ संतोष कुमार तथा डीएसपी रंजन वर्मा भी एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2010 में परमानंद दास की भाभी अनिता देवी की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में परमानंद दास सूचक है. उस मामले में दोनों पक्षों में मेल मिलाप होने की सूचना मिली है. इससे ही नाराज होकर यह हमला किया गया है. सदानन्द दास के बयान पर छह लोगों को नामजद किया गया है.