खगड़िया : जिले में गुरुवार को चालीसवां के अवसर पर कुरानखानी की गयी. शहीदाने करबला हजरत हुसैन के चेहल्लुम के मौके पर इलाकाई आशीकाने हुसैन ने अपने-अपने ताजिया और निशानों के साथ शानोशौकत के साथ जुलूस निकाला.
इस मौके पर जलकौड़ा के हाजी मो मोसाहिद अहमद, मो वली उल्लाह,रियाज, नवील अहमद आदि ने बताया कि चेहल्लुम के अवसर पर मसजिद में कुरानखानी की गयी. साथ ही कई जगह जुलूस भी निकाला गया.
परबत्ता प्रतिनिधि के अनुसार, इंदिरानगर रुपौहली, मोजाहिदा, रुपौहली के अखाड़ा काे इंदिरानगर रुपौहली के ईमामबाड़ा के मैदान में लगाया गया. इंदिरानगर रुपौहली के खातीबो ईमाम हाफिज जमीर साहब एवं खलीफा मो रज्जाक ,मो आजाद, मो अफरोज, मो आलम, मो मुश्ताक, सोनू, परवेज की सदारत में अखाड़े को सुरक्षित ढंग से लगाया गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.