अनुमंडलाधिकारी ने कई दुकानों व गोदामों में की छापेमारी
प्रशासन ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार करा कर लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की
लिखित तौर पर मिले शिकायत, तो की जायेगी कार्रवाई : एसडीओ
खगड़िया: जिले में नमक की कमी की अफवाह फैलने के कारण गुरुवार को 100 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से नमक बिका. सुबह से ही कई दुकानों पर ग्राहकों की कतार लग गयी. लोग आवश्यकता से अधिक नमक खरीद रहे थे. इसका लाभ दुकानदारों ने जम कर उठाया. ग्राहकों की भीड़ ज्यों-ज्यों दुकानों पर बढ़ती गयी, दुकानदार नमक की कीमत बढ़ाते गये.
विद्याधार निवासी दिलीप कुमार, पसराहा निवासी नंदमोहन, मथुरापुर निवासी सूरज, परबत्ता निवासी मुकेश मिश्र,महेशखूंट निवासी राहुल सिंह, चौथम निवासी ज्योतिंद्र सिंह, गृहिणी लीला देवी, रेखा देवी आदि ने कहा कि आलू, प्याज व हरी सब्जी के बाद अब नमक की कीमत को बढ़ाने के पीछे कालाबाजारियों का हाथ है. महंगाई की मार ङोल रहे लोगों की मजबूरी का फायदा अफवाह फैला कर उठाया गया. अधिक कीमत पर नमक बेचे जाने की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ शीर्षत कपिल अशोक ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. सबसे पहले उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित बाजार में ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार कराया कि नमक की कोई कमी नहीं है. इसकी कीमत भी नहीं बढ़ी है. कुछ असामाजिक तत्वों ने नमक की कमी की अफवाह फैलायी है. लोग इस अफवाह पर ध्यान न दें व अपनी जरूरत के हिसाब से ही नमक खरीदें.
नमक की कीमत को नियंत्रण में रखने के लिए उन्होंने नमक के थोक विक्रेताओं की दुकान व गोदाम पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी. श्री अशोक ने बताया कि बाजार में नमक के दो-तीन थोक विक्रेताओं की दुकान व गोदाम पर छापेमारी की गयी. लेकिन लिखित शिकायत नहीं रहने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी. उन्होंने कहा कि अगर कहीं से भी नमक के कालाबाजारी की सूचना लिखित रूप में मिलती है, तो दोषी विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.