दखल-दहानी के लिए 31 दिसम्बर तक लगेंगे शिविर प्रतिनिधि, खगड़िया जमीन से बेदखल परचाधारियों को दखल-दिलाने के लिए जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाये जायेंगे. डीएम साकेत कुमार ने आदेश जारी कर 31 दिसंबर तक पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने को कहा है. बेदखल लोगों को जमीन पर दखल दिलाने की संपूर्ण जिम्मेदारी अंचल अधिकारी को दी गई है तथा एसडीओ एवं डीसीएलआर को इस संपूर्ण कार्य का देखरेख करने का निर्देश दिया गया है. दखल-दहानी के दौरान पुलिस की मौजूदगी के लिए डीएम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. डीएम ने पंचायत स्तर पर लगने वाले कैंप का व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने को कहा है ताकि लोगों को इसकी जानकारी मिल सके. विवादित जमीन के मामले में डीएम ने अलग से निर्देश जारी किया है. डीएम ने जारी आदेश मेंं कहा है कि अगर कहीं विवादित जमीन का मामला सामने आता है तो सीओ संबंधित मामले को डीसीएलआर के न्यायालय में स्थानांतरित करेंगे. डीएम ने दोनों डीसीएलआर को भी ऐसे मामलों को बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम 2009 के तहत ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि 31 मार्च 2016 तक परचे की जमीन से बेदखल लोगों को दखल दिलाने का निर्देश राज्य स्तर से जारी किया गया है. दखल-दहानी के दौरान सीओ, अमीन, कर्मचारी, अंचल निरीक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. एडीएम मनीलाल जमाहार ने बताया कि शिविर के प्रचार-प्रसार केे लिए विकास मित्र, टोला सेवक, त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिन पर्चाधारियों को दखल-दिलाया जायेगा. उनकी सूची प्रपत्र तीन में संधारित कर जिला के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. एडीएम ने कहा कि 31 मार्च 2016 तक सभी बेदखल पर्चाधारियों को दखल दिलाने का लक्ष्य दिया गया है. जिला प्रशासन की पूरी कोशिश होगी कि इस तिथि के पहले इस लक्ष्य को पूरा किया जाये. कब कहा लगेगा शिविर25 नवंबर-अग्रहण, ददरोजा, मैघौना, भरतखंड, भदास, गौछारी, सैदपुर30 नवंबर- धुतौली, इतमादी, चेराखेरा, पटपर दरियापुर, दक्षिण माड़र, कोयला, झमटाचार दिसंबर- ठाठा, पैकांत, संसारपुर, अमौसी, टीमापुर लगार, अमौसी, डुमरी, बोरनाआठ दिसंबर- तेलौछ, कुर्बन, बांध चातर, पीपरा लतीफ, रांको, रामपुर, खुटिया11 दिसंबर-जमालपुर, लाभगांव, भरसों, इचरूआ, नीरपुर, महिनाथ नगर15 दिसंबर- सरसवा, कंजरी, कोलवारा, हथवन, माड़र, वासुदेवपुर19 दिसंबर-ईचहरी, धुसमुरी विशनपुर, खजरैठा, अलौली, बलैठा, ठुठ्ठी मोहनपुर23 दिसंबर- पीरनगरा, बलकुण्डा, शहरबन्नी , कवेला, पसराहा, बेलासिमरी28 दिसंबर- कासिमपुर, पितौंझिया, महद्दीपुर, हरिपुर, रोहियार, बेला नौबाद31 दिसंबर- हरदिया, चोढ़ली, बैसा, इमली, कोठिया
BREAKING NEWS
दखल-दहानी के लिए 31 दिसम्बर तक लगेंगे शिविर
दखल-दहानी के लिए 31 दिसम्बर तक लगेंगे शिविर प्रतिनिधि, खगड़िया जमीन से बेदखल परचाधारियों को दखल-दिलाने के लिए जिले के सभी पंचायतों में शिविर लगाये जायेंगे. डीएम साकेत कुमार ने आदेश जारी कर 31 दिसंबर तक पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने को कहा है. बेदखल लोगों को जमीन पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement