13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के बदले बच्चों से चोरी करवाये जा रहे चावल

पढ़ाई के बदले बच्चों से चोरी करवाये जा रहे चावल मामला परबत्ता के प्राथमिक विद्यालय जागृति टोला में एमडीएम की चावल चोरी का स्कूल में छुट्टी के बाद एमडीएम के चावल में गोलमाल के लिए आठ बच्चों को रोका एमडीएम का चावल ढो कर प्रधान शिक्षिका के घर ले जा रहे थे स्कूली बच्चे स्कूल […]

पढ़ाई के बदले बच्चों से चोरी करवाये जा रहे चावल मामला परबत्ता के प्राथमिक विद्यालय जागृति टोला में एमडीएम की चावल चोरी का स्कूल में छुट्टी के बाद एमडीएम के चावल में गोलमाल के लिए आठ बच्चों को रोका एमडीएम का चावल ढो कर प्रधान शिक्षिका के घर ले जा रहे थे स्कूली बच्चे स्कूल से चावल निकाल कर ले जाते बच्चों को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना तलाशी के दौरान प्रधान शिक्षिका के घर के सामने गड्ढे से 80 किलो चावल बरामद स्कूल की रसोइया के बयान पर परबत्ता थाने में प्रधान शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि,खगड़ियासरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के बदले चोरी की शिक्षा दी जा रही है. पूरा मामला परबत्ता प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जागृति टोला से जुड़ा हुआ है. यहां पर एमडीएम के चावल चोरी मामले में थाने में दर्ज प्राथमिकी कुछ यही कहानी बयां कर रही है. स्कूल की रसोइया किरण देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार को स्कूल में दो बजे छुट्टी के बाद प्रधान शिक्षिका गिरजा देवी ने करीब सात बच्चाें को यह कह कर रोक लिया कि बोरे में रखे मिट्टी को घर पहुंचाना है. समय बीतने के बाद चहल पहल कम देख बच्चाें ने बोरा ढोना शुरू किया. पर, रास्ते में ही पूरा भेद खुल गया. बताया जाता है कि रास्ते में चावल गिरता देख ग्रामीणों को सारा मांजरा समझ में आ गया. शोरगुल शुरू होने के बाद ढोये गये चावल को गड्ढे में रख दिया गया. किसी ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियाें को दे दी. सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गड्ढे में रखे चावल को जब्त कर लिया. इसके बाद रसोइया के बयान पर प्रधान शिक्षिका गिरिजा देवी के खिलाफ चावल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गयी है.सारे आरोप बेबुनियाद हैं. साजिश के तहत मेरे घर के आगे चावल रख कर मुझे फंसाया जा रहा है : गिरजा देवी, प्रधान शिक्षिका, प्राथमिक विद्यालय, जागृति टोला.प्रधान शिक्षिका के घर के आगे से गड्ढे से सीमेंट की बोरी में रखे चावल को जब्त कर प्रधान शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. संजीव कुमार, थानाध्यक्ष, परबत्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें