एसडीआरएफ के टीम ने खोज निकाला शव
मानसी : शुक्रवार को एसडीआरएफ के टीम द्वारा 48 घंटे के अथक प्रयास के बाद पश्चिमी ठाठा पंचायत के राजाजान ग्राम निवासी नुनूबाबू यादव के 14 वर्षीय पुत्र देवब्रत कुमार के शव को गोगरी के घाट से खोज निकाला. शव के मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक जनता उच्च विद्यालय का छात्र था.
उल्लेखनीय है की छठ पूजा के अंतिम अर्ध के दिन मानसी के राजाजान घाट पर नहाने के क्रम में देव व्रत डुब गया था. उसी दिन से एसडीआरएफ के 14 सदस्यीय टीम शव को खोजने में लगी थी. इस कार्य में स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग रहा.
टीम के इंसपेक्टर दीपक कुमार झा ने बताया की इस अभियान में एसआई बासदेव चौधरी, हेड कांस्टेबल सोनेलाल साह, सिपाही संजीव कुमार, कविन्द्र, वीरेंद्र , तवरेज हयात, राहुल, नवीन, प्रमोद कुमार आदि का सहयोग रहा. इधर थानाध्यक्ष आरके रमन ने बताया की शव को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौप दिया गया.