डीएम ने किया घाटों का निरीक्षण
परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार शाम जिला पदाधिकारी साकेत कुमार दल बल के साथ परबत्ता पहुंचे. डीएम ने अगुवानी घाट पर जाकर स्वयं घाट का निरीक्षण किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने घाट पर जल की गहराई प्रदर्शित करने वाले चिन्ह लगाने,
साफ सफाई,प्रकाश व्यवस्था करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ संतोष कुमार,सीओ शैलेन्द्र कुमार,थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.