29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में स्कार्ट की बजाय नींद ले रही रेल पुलिस

खगड़िया : कागज में भले ही ट्रेनों में रेल पुलिस पूरी मुस्तैदी से स्कार्ट कर रही हो, लेकिन धरातल पर की सच्चाई बड़ी डरावनी है. दरअसल, ट्रेनों में गश्ती की बजाय रेल पुलिस नींद ले रही होती है. जिसका खुलासा सोमवार को सहरसा से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (5275) में सोमवार की रात हथियार […]

खगड़िया : कागज में भले ही ट्रेनों में रेल पुलिस पूरी मुस्तैदी से स्कार्ट कर रही हो, लेकिन धरातल पर की सच्चाई बड़ी डरावनी है. दरअसल, ट्रेनों में गश्ती की बजाय रेल पुलिस नींद ले रही होती है. जिसका खुलासा सोमवार को सहरसा से बरौनी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन (5275) में सोमवार की रात हथियार के बल पर यात्रियों से लूटपाट के बाद हुआ है.

आधी रात के बाद हुई वारदात को धमारा व बदला घाट रेलवे स्टेशन के बीच अंजाम दिया गया. जिसमें हथियार के बल पर मछली व्यापारी से लूटपाट की सूचना है. लूट की शिकार में शामिल एक महिला यात्री द्वारा मानसी रेलवे स्टेशन पर चीखते चिल्लाते हुए ट्रेन में रेल पुलिस को ढूंढती रह गयी लेकिन स्कार्ट पार्टी ट्रेन की पिछली बोगी में सो रही थी. लूट की शिकार महिला द्वारा चीख-चीख कर मानसी रेलवे स्टेशन पर लूट करने वाले अपराधी के बारे में बता रही थी,

लेकिन लेकिन स्कॉट पार्टी ने इस पर कोई खास एक्शन नहीं लिया. आखिरकार ट्रेन खुल गयी. ड्यूटी की बजाय नींद लेती है स्कार्ट पार्टी यूं तो रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अवैध वसूली के दौरान रेल पुलिस व अवैध रूप से सामान ले जाने वालों के बीच नोक -झोंक आपको रोज देखने को मिल जायेगी. लेकिन ड्यूटी की बजाय ट्रेनों में पुलिस द्वारा नींद लेने से यात्रियों की सुरक्षा खतरे में है.

बताया जाता है कि ट्रेनों में अवैध मोटिया वालों से वसूली के बाद रेल पुलिस स्कार्ट की बजाय ट्रेन की किसी बोगी को हथिया लेकर सो जाती है. हालांकि रेल पुलिस अधिकारी ने ऐसी बातों को बेबुनियाद बताया है. लेकिन हकीकत कुछ इसी ओर इशारा कर रही है.

मानसी रेल थाना पुलिस की भूमिका सराहनीयघटना बाद नींद खुलने से भले ही ट्रेन की स्कार्ट पार्टी ने लूट की शिकार महिला को ही दोष देकर फिर से सोने चली गयी. लेकिन हो-हल्ला सून मानसी रेल थाना पुलिस ने पूरी ाटना की जानकारी लेने के बाद तुरंत एक्शन लिया.

मानसी रेलवे स्टेशन से खुल चुकी सहरसा बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवा कर तलाशी के दौरान दो लूटेरे रेल पुलिस के हत्थे चढ़ गये. पूरे मामले में मानसी रेल थाना में तैनात पुलिस अधिकारी सुशील कुमार, सुमन कुमार सहित मौके पर मौजूद दो जवानों की भूमिका काफी सराहनीय रही. जिसके कारण दो लुटेरे को दबोचने में पुलिस कामयाब रही. मानसी रेल थाना पुलिस के हत्थे चढ़ने वालों में विवेक कुमार, चुल्लू यादव शामिल है. दोनों सलखुआ थाना क्षेत्र के सितुआहा का रहने वाला बताया जाता है.

फरार तीन लूटेरे की तलाश में छापेमारी पूछताछ में दोनों शातिर ने पुलिस के समक्ष अपराध कबूल करते हुए अपने साथियों के नाम बताये हैं. बताया जाता है कि घटना में पांच बदमाश शामिल थे. जिसकी तलाश में सलखुआ में गुरुवार को कई जगहों पर छापेमारी भी की गयी. उधर, घटना को ले सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सिहौल गांव निवासी मछली का कारोबार करने वाली राधा देवी के बयान पर रेल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित राधा देवी के अनुसार सहरसा से बरौनी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से वह एक और मछली व्यापारी के साथ मानसी आ रही थी.

सिमरी बख्तियारपुर से ट्रेन खुलने के बाद बोगी से अधिकांश यात्री उतर गये. कोपरिया स्टेशन पर पांच व्यक्ति बोगी में सवार हुए. धमारा रेलवे स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद नशे में चूर पांचों व्यक्ति ने हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान सहरसा से आ रहे सुरेन्द्र पासवान को ट्रेन से फेंकने की भी कोशिश की गयी.

लेकिन आरजू मिन्नत के बाद अपराधियों ने मोबाइल सहित नकदी लेने के बाद छोड़ दिया. वहीं राधा देवी का मोबाइल व नकदी छीनने के दौरान अपराधियें ने उसके साथ मारपीट भी की. कहते हैं रेल थानाध्यक्षइस संबंध में मानसी रेल थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि घटना को ले प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. दो बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि पुलिस को चकमा देकर फरार हुए तीन अपराधियें की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें