अलौली : आम आदमी को मिलने वाला अधिकार अब स्कूली छात्रों को भी आधार कार्ड बनने से प्राप्त हो जायेगा. उक्त बातें बीडीओ राकेश कुमार ने शुक्रवार को मध्य विद्यालय अलौली परिसर में आधार कार्ड पंजीयन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही.
बीडीओ ने छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ व्यवहार में परिवर्तन लाने की सलाह दी. स्कूल के एचएम सह डीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी स्कूलों में आधार कार्ड बनाने का निर्देश मिला है.
जिस बाबत मुख्यालय से इसका शुभारंभ किया गया है. जिससे एक से आठ वर्ग के 1027 छात्रों का आधार पंजीयन होना है. जिसके संचालक प्रवीण विश्वकर्मा द्वारा हीन कुमारी, विजय कुमार, पिंटू कुमारी, खुशबू कुमारी, रंजीत कुमार आदि का आधार पंजीयन की गयी. उक्त अवसर पर एचएम आशुतोष कुमार के साथ शिक्षक वेद मंडल, निभा कुमारी, संजीता कुमारी, किरण कुमारी जय माला कुमारी, रूबी कुमारी, ज्योतिष्णा कुमारी, महेश्वर साहु, अशोक कुमार, पिंकेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किया.