जांच में 20 लोगों में मिले डेंगू के लक्षण
खगड़िया : गोगरी रेफरल अस्पताल में डेंगू से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए लगाये गये शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को गोगरी रेफरल अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए लगाये गये शिविर में डॉ अरविंद कुमार व डॉ रंजन कुमार ने 53 लोगों की जांच की. इनमें से 20 लोगों में डेंगू के लक्षण पाये गये.
सदर अस्पताल के प्रबंधक शशिकांत ने बताया कि डेंगू से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए जिलाधिकारी साकेत कुमार द्वारा निर्देश दिया गया था. जिला मुख्यालय में डेंगू के संभावित मरीज मिलने पर मरीजों की जांच के लिए शिविर लगाया जायेगा. सदर अस्पताल में जांच से संबंधित सभी किट उपलब्ध हैं.